रेवाडी : करीब सात माह पूर्व शहर के मोहल्ला संघी का बास में सामने आए लव जेहाद के एक मामले में शहर थाना पुलिस ने मस्जिद के मौलवी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपित युवक आसिफ को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। युवती ने बंधक बनाने, जबरदस्ती शादी करने व धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगाते हुए शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। गिरफ्तार किया गया आरोपित जिला नूहं के गांव बिसरू निवासी मोहम्मद हुसैन है तथा वह यहां की एक मस्जिद में मौलवी था।
एक सितंबर 2017 को उत्तर प्रदेश निवासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि जिला कन्नौज के गांव सिवरा मऊ निवासी मोहम्मद आसिफ वर्ष 2014 में उसे घर से भगा कर जम्मू ले गया तथा वहां उससे शादी कर ली थी। वह घर से करीब तीन लाख रुपये नकदी तथा करीब पांच लाख रुपये के गहने लेकर आई थी, जो आसिफ ने अपने पास रख लिए। आसिफ ने उसे जम्मू, कश्मीर, जयपुर सहित अलग-अलग जगह पर रखा। युवती ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का आरोप भी लगाया था।
जुलाई २०१७ को आसिफ उसे रेवाड़ी में संघी का बास मोहल्ला में अपनी बुआ के पास ले आया तथा यहां पर किराए के कमरे में रहने लगे। पैसे खत्म होने के बाद उसके साथ रोजाना मारपीट की जाती। युवती ने मेहरवाड़ा स्थित मस्जिद के मौलवी मोहम्मद हुसैन व आसिफ की बुआ पर भी मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया था। एक सितंबर को भी आसिफ ने युवती के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया था। युवती की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आसिफ को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार की शाम को पुलिस ने मौलवी मोहम्मद हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित मौलवी को मंगलवार को अदालत में पेश किया।
स्त्रोत : अमर उजाला