Menu Close

अशांति फैलाते हैं पाकिस्तानी, भारतीयों को दो नौकरी : दुबई पुलिस

दुबई के लेफ्टिनेंट जनरल और जनरल सिक्यॉरिटी के हेड धाही खलफान

नई देहली : दुनियाभर में आतंकवाद को आश्रय देने के लिए कुख्यात हो चुके पाकिस्तान के लिए एक और शर्मिंदगी सामने आ गई है ! अब तो पाकिस्तान का सहयोगी और मित्र माने जानेवाले देश भी उसे लताड रहे हैं । ताजा मामला दुबई का है ! दुबई के एक पुलिस वरिष्ठ अधिकारी ने कई सारे ट्वीट कर भारतीयों की खूब प्रशंसा की और पाकिस्तानियों को लताडा है !

UAEviral.com के अनुसार दुबई के लेफ्टिनेंट जनरल और जनरल सिक्यॉरिटी के हेड धाही खलफान ने पाकिस्तानी समुदाय को अशांति फैलानेवाला, अपराध और तस्करी में शामिल बताया । उन्होंने भारतीयों को बेहद अनुशासित बताया । खलफान ने ये ट्वीट स्मगलिंग मामले में पाकिस्तानियों के गैंग के पकडे जाने के बाद किया । उधर, पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि खलफान अपने विवादित बयान के लिए जाने जाते हैं और इसी कारण ट्विटर पर उनके २६ लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं !

स्मगलिंग मामले में पकड़ी गई पाकिस्तानि गैंग

खलफान ने गिरफ्तार पाकिस्तानियों के साथ एक फोटो ट्वीट किया था । उसके नीचे लिखे कॉमेंट में उन्होंने लिखा है, ‘पाकिस्तानी खाडी के समाज के लिए खतरनाक हैं क्योंकि वे अपने साथ यहां ड्रग लाते हैं । हमें अपने देश में प्रवेश पर सख्ती करनी चाहिए !’

इसके बाद खलफान कहा कि आखिर भारतीय इतने अनुशासित हैं जबकि पाकिस्तानी ऐसे नहीं हैं । उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आखिर भारतीय इतने अनुशासित कैसे हैं । पाकिस्तानी समुदाय अपराध, स्मगलिंग में शामिल रहते हैं !’

खलफान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं अपने देश के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तानियों को नौकरी नहीं दें । पाकिस्तानियों को नौकरी देने से रोकना हमारी राष्ट्रीय ड्यूटी होनी चाहिए । ‘उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खाडी क्षेत्र के लिए खतरनाक हैं । खलफान ने ट्वीट कर लिखा, ‘पाकिस्तानी खाडी समाज के लिए खतरनाक हैं !’

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *