केरल में हिन्दू धर्म सम्मेलन !
पंडालम, पठणमथिट्टा (केरल) : धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र स्थापना यही हिन्दुओं का धर्म के प्रति प्रथम कर्तव्य है ! हिन्दू जनजागृति समिति की कु. रश्मी परमेश्वरन ने ऐसा प्रतिपादित किया। वो, यहां के कडयक्कड भद्रकाली मंदिर में हाल ही में हिन्दू धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया था, उसमें ‘धर्माचारण एवं हिन्दू संस्कृति’ इस विषय पर संबोधित कर रही थीं।
‘हिन्दू हेल्पलाईन’ के समन्वयक श्री. प्रदीश विश्वनाथ के हाथों सम्मेलन का उद्धाटन किया गया।
कु. परमेश्वरन ने आगे कहा, ‘‘हिन्दू संस्कृति अत्यंत प्राचीन एवं सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है ! माया, इजका, यजीदी एवं इंडोनेशियन संस्कृति की सभी पद्धतियां सनातन धर्म के साथ मिलतीजुलती हैं ! हिन्दू संस्कृति आधुनिक विज्ञान की अपेक्षा अत्यंत विकसित थी; परंतु निधर्मीवाद, धर्मशिक्षा का अभाव के कारण भारत में ही यह संस्कृति अब संकट में पड गई है ! इसलिए धर्मपर आधारित हिन्दू राष्ट्र की पुनर्स्थापना करना हरएक हिन्दू का ‘धर्मकर्तव्य’ है, उसके लिए हम सभी को धर्माचरण एवं साधना करना आवश्यक है !’’
इस सम्मेलन में १०० से भी अधिक हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात