This is what Mousumi Das, a missing girl from Assam, had to say after a video surfaced in Bangladesh #BringMousumiBack pic.twitter.com/1hCXjTCU31
— TIMES NOW (@TimesNow) April 7, 2018
असम : असम से गायब हुई २१ वर्षीय मौसमी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने जानकारी दी है कि, वह अपनी मर्जी से बांग्लादेश आई है और अब वह भारत वापस नहीं आना चाहती । दरअसल, १२ मार्च को मौसमी अपने घर से गायब हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार वालों ने उसके गायब होने की शिकायत करीमगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी । इस शिकायत में मौसमी के परिजनों ने अपहरण की बात कही थी । २७ मार्च को वॉट्सऐप में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मौसमी ढाका पुलिस स्टेशन में बैठी हुई दिखाई दी थी । इसके बाद अब एक अन्य वीडियो सामने आया है जिसमें मौसमी यह बोलते हुए दिखाई दे रही है कि वह बांग्लादेश में खुश है और भारत वापस नहीं आना चाहती ।
वीडियो में मौसमी ने जानकारी दी, ‘मैं मौसमी दास हूं । मैं भारत से यहां भागकर आई हूं और अपनी मर्जी से आई हूं, मैं वापस नहीं जाना चाहती, मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं । बांग्लादेश बहुत अच्छा है, मुझे यहां रहना बहुत अच्छा लगता है और मैं यहीं रहना चाहती हूं । मैं २१ साल की हूं, कोई छोटी बच्ची नहीं हूं कि, कोई भी मुझे उठाकर ले आएगा । मेरे पति का नाम नुमन बादशाह है और मैं उनके साथ असम करीमगंज से आई हूं ।’ मौसमी जो अब धर्म बदलकर हिन्दू से मुस्लिम बन गई है, वीडियो में बुर्का पहने दिखाई दे रही है । रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश पहुंचने के बाद मौसमी ने इस्लाम कबूल कर लिया और नूमन नाम के लडके से विवाह किया । टीओआई के अनुसार मौसमी के पास कोई वीजा या पासपोर्ट नहीं है, वह गैरकानूनी तरीके से अगरतला के रास्ते बांग्लादेश पहुंची है ।
सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत सरकार ने इस मामले में बांग्लादेश दूतावास से बात की है और मामले पर नजर बनाए हुए है । सरकारी सूत्रों का कहना है, ‘बांग्लादेश दूतावास से हम संपर्क में हैं और उम्मीद है कि मौसमी के गैरकानूनी प्रवेश पर जरूर ध्यान दिया जाएगा ।’ वहीं करीमगंज के डीएसपी गौरव उपाध्याय ने कहा, ‘ढाका में मौसमी को भारतीय दूतावास के पहले सचिव के सामने पेश किया जा चुका है । जहां उसने कहा है कि वह अपनी मर्जी से बांग्लादेश आई है और अपनी मर्जी से ही उसने इस्लाम कबूल किया है ।’ रिपोर्ट्स के अनुसार नुमन बादशाह व्यापार के मकसद से असम आया था, जहां उसकी मुलाकात मौसमी से हुई । दोनों में प्रेम संबंध बना और मौसमी उसके साथ भागकर बांग्लादेश पहुंच गई ।
स्त्रोत : जनसत्ता
लव-जिहादीयों से बचने हेतु महिला धर्मशिक्षा लें तथा लव-जिहाद के विषय में समाज में जागृती करें । हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा लव-जिहाद के विषय में जानकारी उपलब्ध है । इसे अवश्य पढें एवं अपने मित्र-परिवार को भी शेअर करें : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/love-jihad
हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन तथा लव जिहाद के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।