ये है वासनांध तांत्रिकों का असली रूप ! अब कोर्इ मिडिया इस समाचार को नहीं दिखाएगी, क्योंकि तांत्रिक हिन्दू नहीं है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
लखनऊ : भूत भगाने के बहाने नाबालिग लडकी से दुष्कर्म करने के मामले में लखनऊ पुलिस ने एक ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है । पीडित लडकी की मां ने तांत्रिक की करतूत को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया था, जिससे तांत्रिक का घिनौना चेहरा सामने आया ।
राजधानी के कैंट इलाके की एक महिला की १६ वर्षीय लडकी की कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी । डाॅक्टरों के इलाज से अपेक्षित परिणाम न मिलने पर महिला ने इलाके के नामी तांत्रिक हाफिज साजिद को लडकी को दिखाया । साजिद ने महिला को बताया कि, उसकी बेटी पर किसी प्रेत का साया है । घर में अकेले कमरे में वो लडकी की प्रेत बाधा दूर कर देगा ।
ऐसा बोलकर साजिद अगले दिन ही महिला के घर गया और आधा घंटा लडकी के साथ कमरे में रहा । साजिद के जाने के बाद लडकी ने मां को बताया कि, साजिद ने बेहोश करके उसके साथ गलत काम किया है । इलाके में साजिद के प्रभाव के चलते महिला ने तांत्रिक को रंगे हाथ पकडने का प्लान बनाया । शनिवार को साजिद महिला की बेटी का इलाज करने आने वाला था । उसके आने से पहले महिला ने कमरे में मोबाईल की वीडियो रिकार्डिंग आॅन करके छिपा दिया । ढोंगी साजिद की पूरी करतूतें मोबाइल में रिकॉर्ड हो गईं । महिला ने पुलिस को सूचना दी । रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस ने तुरंत साजिद को गिरफ्तार कर लिया ।
स्त्रोत : न्यूज १८