चेन्नई : यहां के चेतपत परिसर के शंकरालयम में १ अप्रैल को ‘जनकल्याण’ संगठन की ओर से कांची कामकोटी पीठ के शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती को श्रद्धांजली अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर भजन गाए गए, साथ ही श्रीविष्णुसहस्रनाम का पठन किया गया । तत्पश्चात शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती के भक्तों ने उनको प्राप्त अनुभूतियों का कथन किया । इन अनुभूतियों के माध्यम से स्वामीजी में व्याप्त समाज के नीचले स्तर के लोगों के प्रति प्रेमभाव का दर्शन हुआ । साथ ही शंकराचार्यजीद्वारा ऐसे लोगों को हिन्दू धर्म में सम्मिलित कर लेने के लिए किए गए प्रयासों की भी जानकारी मिली ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रनजी तथा श्री. प्रभाकरन इस कार्य में सहभागी थे । इस अवसर पर परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजीद्वारा भेजे गए श्रद्धांजली संदेश का वाचन किया गया । ‘जनकल्याण’ के श्री. नागार्जुन तथा श्री. सुब्रह्मण्यम को सनातन प्रभात के विशेषांकों में शंकराचार्यजी के विषय में जो लेखन प्रकाशित हुआ था, उनकी प्रतियां दी गईं ।
इस कार्यक्रम में लगभग २०० भक्त उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात