Menu Close

आईएसआई की मदद से २ नए आतंकी संगठनों को बढावा दे रहा है हाफिज सईद

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक नई चाल का खुलासा हुआ है ! दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए पाक अपने सबसे खास आतंकी हाफिज सईद और उसके संगठन को बचाने के लिए जोर लगा रहा है ! भारतीय खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है कि पाकिस्तान जमात उद दावा (JUD) पर प्रतिबंध लगाने का केवल नाटक कर रहा है !

इसके बदले पाकिस्तान की असलियत ये है कि, उसने JUD के लिए काम करने और कश्मीर आतंक को बढावा देने के लिये दो नए संगठन बना दिए हैं । जिसके जरिये वो फंड की उगाही कर सकेगा ! आजतक को मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की शै पर आतंकी हाफिज सईद ने जम्मू कश्मीर मूवमेंट (JKM) और Rescue, Relief and Education Foundation (RREF) नामक २ नए संगठन बनाए हैं !

इनके जरिये कश्मीर में आतंक को बढावा दिया जा सके । खुफिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर मूवमेंट को JUD के कामों की अलग से जिम्मेदारी दी गई है, वहीं Rescue, Relief and Education Foundation नाम के इस नए संगठन को फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (FIF) से जुडे काम को देखने की जिम्मेदारी दी गई है ।

पाकिस्तान की इस चाल पर सुरक्षा मामलों के जानकार पीके सहगल ने कहा कि “हाफिज सईद के अनेक ऑर्गनाईजेशन है । हर बार जब उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय दबाव पडता है, तो वह तुरंत उसी ऑर्गनाइजेशन का नाम बदलकर अलग काम करना शुरू कर देता है । ताकि उसके किसी अकाउंट को सीज न किया जा सके और वो दूसरे ऑर्गनाईजेशन में पैसा ट्रांसफर कर सके ।

सहगल का कहना है कि इन बदले हुए संगठनों के आका भी वही रहते हैं । जो पहले इसमे शामिल हैं । जब दुनिया को पता इसके बारे में चलता है तब तक ये आतंकी सरगना काफी बड़े पैमाने पर हिंदुस्तान को नुकसान पहुंचा चुका होता है । अब विश्व को ये समझना होगा कि आतंकी ऐसे ही नाम बदलकर पाक की सरपरस्ती में आतंक को बढावा दे रहे हैं !

हाफिज सईद के इस कारनामे को खुफिया विभाग ने डिकोड कर लिया है । सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने लश्कर और जमात उद दावा के आतंकियों से इन २ नए ग्रुप से जुडने को कहा है । ताकि बदले नाम से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को जारी रखा जा सके और दुनिया की नजरों से पाकिस्तान इन आतंकी गुटों को बचा सके !

पाक मीडिया में इस बात की भी रिपोर्ट छपी कि अमेरिका के दबाव में पाक JUD के खिलाफ कदम उठा रहा है । इस पाकिस्तान के रक्षामंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा कि जमात उद दावा (JUD) और फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) के खिलाफ कार्रवाई अमेरिकी दबाव में नहीं, बल्कि गंभीर चर्चा के बाद की गई है !

उन्होंने कहा, ‘हमने इन पर कार्रवाई इसलिए की ताकि स्कूलों में हमारे बच्चे सुरक्षित रहें । पाकिस्तान ने सईद नीत जेयूडी और एफआईएफ को चंदा लेने को लेकर को प्रतिबंधित कर दिया था !’

इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि इस्लामाबाद ने अमेरिका को झूठ और छल के सिवा और कुछ नहीं दिया । ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराई है । इसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंधों की सूची के अनुसार जेयूडी, एफआईएफ और अन्य संगठनों को चंदा देने से कंपनियों और लोगों को प्रतिबंधित कर दिया है !

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *