हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बिरमित्रापुर (ओडिशा) में प्रशासन को ज्ञापन
बिरमित्रापुर (ओडिशा) : केंद्र सरकार ने वर्ष २०१८ में संपन्न होनेवाली हजयात्रा के हवाईयात्रा पर दी गई छूट एवं भाग्यनगर में तेलंगणा सरकार ने रोहिंग्या मुसलमानों के लिए बस्ती निर्माण करने हेतु दी गई अनुमती त्वरित निरस्त करें, इन मांगों को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के तहसिलदार कार्यालय के मुख्य लिपिक श्री. विल्यम बोद्राजी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
उस समय धर्माभिमानी अधिवक्ता श्री. बिभूती भूषण पलेई, हिन्दू सेना के सर्वश्री जयराज ठाकुर, कपिल त्रिपाठी, एस.वी. शामकुमार, सोनु शर्मा, संदीप दास, धर्मेंद्र सिंह, सनातन संस्था के श्री. प्रेम प्रकाश, हिन्दू जनजागृति समिति के ओडिशा राज्य समन्वयक श्री. प्रकाश मालोंडकर आदि धर्माभिमानी उपस्थित थे।
केंद्र सरकारद्वारा १६ जनवरी २०१८ को हज यात्रा के लिए दिया जानेवाला अनुदान निरस्त किया गया। अपितु केवल डेढ मास के अंदर ही सरकार ने हज यात्रीओं के लिए हवाई यात्रा में १५ से ४५ प्रतिशत छूट घोषित की गई थी !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात