Menu Close

रोहिंग्या मुसलमानों पर नफरत फैलानेवाले संदेशों के लिए उठाएंगे कदम : जुकरबर्ग

रोहिंग्या मुसलमानों के लिए फेसबुक द्वारा उठाया जानेवाला यह निर्णय सराहनीय है । परंतु रोहिंग्याआें पर इतना दिल बडा करने के पहले रोहिंग्याआें के सत्यता की जांच भी फेसबुक करें तथा म्यांमार से पलायन के बाद रोहिंग्या मुसलमानों ने जहां पनाह ली है वहां का उनका बर्ताव पर भी फेसबुक एक बार अवश्य विचार करे । क्योंकी कुछ दिन पहले यही रोहिंग्याआें ने जम्मू-कश्मीर में अवैध सीमकार्ड के विषय में सत्य जानने गए २ पत्रकारों पर हमला किया था । तथा इन रोहिंग्या मुसलमानों की अनेक गैर कानूनी गतिविधीयों में संलिप्तता की बात भी सामने आ चुकी है ।

रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे से भी कर्इ साल पहले से हिन्दू धर्म के विषय में नफरत फैलानेवाली बाते तथा हिन्दु देवी-देवताआें का अनादर करनेवाले पोस्ट फेसबुक पर प्रसारित की जा रही है । फेसबुक इस पर भी ध्यान देकर कोर्इ कदम उठाए यही हिन्दुआें की अपेक्षा है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पहली बार अमेरिकन संसद के सामने पेश हुए हैं !

डेटा लीक मामले में पूछताछ के दौरान फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरी बातें फैलाने में सोशल मीडिया की कथित भूमिका के संबंध में निपटने के लिए और कदम उठाने का वादा किया ।

यह भी पढें : जम्मू-कश्मीर : अवैध सीमकार्ड के विषय में सत्य जानने गए २ हिन्दू पत्रकारों पर रोहिंग्याआें की भीड ने किया हमला

सीनेटर पैट्रिक लीही के रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ बढते नफरत भरे बयानों में फेसबुक की भूमिका पर सवाल करने पर उन्होंने कहा, ‘‘म्यांमार में जो हो रहा है वह भयावह है . . . इससे निपटने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है !’’

लीही ने मुस्लिम पत्रकार की मौत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र जांचकर्ताओं ने म्यांमार में संभावित नरसंहार को उकसाने में फेसबुक को दोषी ठहराया था !’’

इस पर जवाब देते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक इस पर काम कर रहा है और म्यांमार में नफरत भरे बयानों से निपटने के लिए कई कदम उठा रहा है !

यह भी पढें : कुरान में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे रोहिंग्या – तस्लीमा नसरीन

गौरतलब है कि ब्रिटेन की डेटा फर्म कैंब्रिज एनालिटिकाद्वारा फेसबुक उपयोगकर्ताओं का डेटा चोरी करने के मामले में जुकरबर्ग अमेरिकी संसद में पेश हुए थे । जुकरबर्ग ने सीनेट के सामने अपनी बात की शुरुआत डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान से जुड़ी डेटा फर्म के ८.७ करोड़ यूजर्स से निजी जानकारी इकठ्ठा करने से रोकने में नाकाम रहने की जिम्मेदारी लेते हुए की ! इसके बाद उन्होंने अन्य सवालों के जवाब दिए ।

हालांकि जुकरबर्ग इससे पहले भी यूजर्स से कई बार माफी मांग चुके हैं परंतु यह उनके करियर में पहली बार है जब वह संसद के सामने पेश हुए हैं !

स्त्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *