जयपुर : हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक श्री. लोकेंद्रसिंह कालवी से जयपुर स्थित उनके निवास पर सदिच्छा भेंट लीं ।
इस अवसर पर उनमें राष्ट्र एवं धर्म की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में विस्तृत बातचीत की गई । इस समय श्री. कालवी ने विवादित चलचित्र ‘पद्मावत’ के संदर्भ में उनको प्राप्त अच्छे-बुरे अनुभव विशद किए, साथ ही उन्होंने राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में देश की हो रही हानि के संदर्भ में चिंता भी व्यक्त की !
सहभागी हों : हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु हिन्दू जनजागृति समिति से जुडे – www.hindujagruti.org/join
इस समय सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने श्री. कालवी को हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किए जा रहे प्रयासों के संदर्भ में जानकारी दी । समिति की ओर से श्री. कालवी को हिन्दी भाषिक ‘हिन्दू राष्ट्र क्यों आवश्यक है ?’ यह ग्रंथ भेंट दिया गया ।
इस अवसर पर समिति के राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया भी उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात