Menu Close

बदले की आग में आबेद शेख द्वारा मासूम पायल की हत्या : क्या पायल के भी लिए कोर्इ न्याय मांगेगा ?

मुंबई : महानगर से सटे भिवंडी में ४ साल की पायल प्रसाद नाम की बच्ची की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है । १५०० रुपए उधार को लेकर हुए विवाद के बाद बच्ची के पिता ने आरोपी की पिटाई कर दी थी । इसी का बदला लेने के लिए क्रूर हत्यारे ने बच्ची की जान लेने के साथ उसके हाथ और पैर की उंगलियां भी तोड दी थी । गिरफ्तार आरोपी का नाम आबेद मुहम्मद अजमीर शेख (२०) है ।

बच्ची की हत्या के बाद आरोपी बिहार भाग गया था उसे सुपौल जिले के गणेशपुरी गांव से गिरफ्तार किया गया । १ अप्रैल को बच्ची घर के पास से खेलते-खेलते लापता हो गई थी । अगले दिन परिवार वालों ने भिवंडी के भोईवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी । ४ अप्रैल को बच्ची का शव एक मस्जिद के पीछे स्थित सुनसान इलाके में मिला था । बच्ची की बडी बेरहमी से हत्या की गई थी । उसके दोनों हाथ कंधे से तोडकर अलग कर दिए गए थे ।

१५०० रुपए के लिए हुआ था विवाद

इसके अलावा दाहिने पैर की उंगलियां भी तोड दी गईं थीं । परिवार द्वारा बच्ची की पहचान किए जाने के बाद हत्या का मामला दर्ज पुलिस ने छानबीन शुरू की थी । मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई थी । इसी बीच पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली परंतु वह फरार हो चुका था । परंतु पुलिस ने बिहार जाकर उसे दबोच लिया ।

पकडे जाने के बाद शेख ने बताया कि बच्ची के पिता की पान की दुकान पर उसका लगभग १५०० रुपए उधार था । इसी बात को लेकर करीब २ महीने पहले बच्ची के पिता ने उसकी पिटाई की थी । इसी का बदला लेने के लिए उसने बच्ची की जान ले ली ।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *