Menu Close

यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती कार में सलमान और साजिद ने किया युवती से सामूहिक दुष्कर्म

धर्म देखकर न्याय मांगने के लिए हाथ में पर्चा लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले बॉलीवुड के तमाम न्यायप्रेमी क्या देश की बाकी पीडित बेटीयों के लिए हाथ में पर्चा उठाएेंगे ? तथा देश की एक बेटी के लिए रात में इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालनेवालों के पास इसी देश के बाकी बेटीयों के लिए कैंडल मार्च निकालने के लिए समय है ? इज्जत इज्जत होती है चाहे वह कौनसे भी धर्म की बेटी हो ! इस बलात्कार की आग में आम जनता की बेटीयां ही जल रही है ! जिस दिन यह बात देश के राजनितीक, बाॅलीवुड तथा इस देश की मीडिया समझेगी उस दिन न बलात्कार होगा आैर न ही पर्चा आैर कैंडल मार्च निकालना पडेगा ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

नोएडा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो युवकों द्वारा शनिवार को रात भर चलती कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में नया खुलासा हुआ है । जांच के दौरान सामने आया है कि, सामूहिक दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी बहुजन समाज पार्टी के नेता अयूब मलिक का बेटा है । अयूब मलिक दादरी (गौतमबुद्धनगर) के बसपा नेता हैं और नगरपालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड चुके हैं ।

वहीं, पुलिस ने आरोपियों सलमान और साजिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं, मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है । मथुरा के एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि, पीडिता ने शनिवार रात नौ बजे उत्तर प्रदेश-१०० पर कॉल किया । उसने बताया कि, दो युवक उसे नोएडा से बहला-फुसलाकर मथुरा ले आए हैं । एक्सप्रेस वे पर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद कृष्णा नगर में एक नर्सिंग होम के निकट छोडकर भाग रहे हैं ।

मौके पर पहुंची पीआरवी और कृष्णानगर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कार में सवार आरोपित सलमान और साजिद निवासी नई आबादी थाना दादरी, गौतमबुद्ध नगर को पकड लिया ।

मूल रूप से मेरठ की रहने वाली पीडिता द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि, वह ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट नौकरी करती है । सलमान पास में ही एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर काम करता है ।

१५ दिन पहले दोनों के बीच परिचय हुआ । वह कभी-कभी कार से ऑफिस से घर छोड देता था । शनिवार शाम वह ऑफिस से निकली तो सलमान ने घर छोडने की बात कहकर कार में बिठा लिया । इसके बाद रास्ते में साजिद को भी ले लिया । दोनों जबरन उसे एक्सप्रेस वे पर मथुरा की ओर ले गए । रास्ते में दोनों ने उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म किया ।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *