Menu Close

गुजरात में लैंड जिहाद ? : हिन्दुओं का आरोप, ‘हमारे मोहल्ले पर मुसलमानों ने कर लिया है कब्जा’

गुजरात के शहर अहमदाबाद के पालडी क्षेत्र के बाशिंदे रविवार को एक शांति मार्च और अनशन का आयोजन करनेवाले थे । उनका आरोप है कि, यहां रिहाइशी सोसाइटियों में से एक पर मुसलमानों ने ‘कब्जा’ कर लिया है । प्रदर्शन करनेवालों ने हिन्दू बाशिंदों की वापसी की मांग की । पुलिस ने ‘वर्तमान राजनीतिक हालात’ के मद्देनजर मार्च और अनशन की अनुमती नहीं दी, जिसके बाद प्रदर्शन वापस ले लिया गया । बता दें कि, जिस क्षेत्र में यह विवाद है, वहां पुलिस ने डिस्टर्ब्ड एरियाज एक्ट (Disturbed Areas Act) लगा रखा है । हालांकि, नागरिक सेवा समिति के बैनर तले इकट्ठा हुए नागरिकों का दावा है कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे !

बता दें कि पालडी हिन्दू बहुल क्षेत्र है । वहां जैनों की बहुत ज्यादा जनसंख्या है । नागरिक सेवा समिति के अपूर्व शास्त्री ने रविवार सुबह प्रदर्शन करने के लिए पुलिस से अनुमती मांगी थी । यहां लगभग ५० लोग वर्षा फ्लैट्स के बाहर सांकेतिक भूख हडताल पर बैठनेवाले थे । इसके बाद शांति मार्च निकाला जाना था । शास्त्री ने कहा, “प्रदर्शन का उद्देश आसपास के सोसाइटियों में रह रहे हिन्दू समुदाय को एक साथ लाकर उनकी ताकत दिखाना था । हम यह जारी रखेंगे और जल्द ही अनुमती लेंगे !” शास्त्री का दावा है कि वह किसी भी हिन्दू संगठन से जुडे नहीं हैं ।

शास्त्री ने कहा, “वर्षा फ्लैट्स को हिन्दुओं के लिए जन कल्याण कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के तहत लगभग ३५ साल पहले बनाया गया था । धीरे-धीरे करके एक के बाद २० मुस्लिम परिवार यहां रहने लगे । हाल ही में इस सोसाइटी को फिर से विकसित किया गया । अब इसे ७ मंजिली कई ब्लॉकवाली सोसाइटी में तब्दील कर दिया गया, जहां १२५ परिवार रह सकते हैं । इन घरों में भी मुसलमान आ जाएंगे !”

समिति ने अहमदाबाद नगर निगम से कहा कि, इन फ्लैट्स को दोबारा से बनाया जाना गैरकानूनी है । म्यूनिसिपल कमिश्नर मुकेश कुमार ने कहा कि इस मामले में एएमसी की कोई भूमिका नहीं है । मुकेश के अनुसार, प्रदर्शन करनेवाले लोगों को अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहा गया है । उनके अनुसार, इस मामले में अपील करने के लिए सही अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट हैं ।

स्त्रोत : जनसता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *