पाक कलाकार तथा पाक के बिमार लोगों को भारत का विजा देकर उनकी खातीरदारी करनेवाले इस बात की आेर जरुर ध्यान दे कि, चाहे भारत पाक का कितना भी सन्मान करे वहां के लोगों की कितनी भी मदत करे, उसका कोर्इ फायदा नही क्योंकी पाक के मन में भारत के लिए केवल आैर केवल नफरत ही है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
पाकिस्तान ने वहां तीर्थयात्रा पर गए सिख श्रद्धालुओं को भारतीय राजनयिकों से मिलने नहीं दिया ! श्रद्धालुओं से मिलने गुरुद्वारा की आेर जा रहे उच्चायुक्त को पाकिस्तान ने रास्ते से ही लौट जाने के लिए मजबूर कर दिया । इसका भारत ने कडा विरोध किया है !
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, लगभग १८०० सिख श्रद्धालुओं का एक समूह एक द्विपक्षीय संधि के तहत १२ अप्रैल को पाकिस्तान की यात्रा पर गया । इन तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए भारतीय उच्चायुक्त शनिवार को ‘इवैक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ के अध्यक्ष के निमंत्रण पर गुरुद्वारा पंजा साहिब जा रहे थे । पाकिस्तानी अधिकारियों ने बिना कोई कारण बताए उन्हें बीच रास्ते से ही लौटने के लिए मजबूर कर दिया ।
विदेश मंत्रालय ने इसे पाकिस्तान की अतार्किक कूटनीतिक बेअदबी करार दिया है और कहा कि ये घटनाएं राजनयिक संबंधों पर वियेना संधि का साफ उल्लंघन है ! मंत्रालय ने कहा, ‘भारत ने तीर्थयात्रा पर गए श्रद्धालुओं से भारतीय राजनयिकों और उच्चायोग की टीमों को नहीं मिलने देने पर कडा एतराज प्रकट किया है !’
बता दें कि दो सप्ताह पहले ही दोनों देशों के बीच राजनयिकों के साथ दुर्व्यवहार से जुडे मुद्दे का बातचीत से समाधान करने पर सहमति बनी है । दोनों देशों ने एक-दूसरे पर अपने राजनयिकों के साथ गलत व्यवहार करने और उन्हें काम नहीं करने देने का आरोप लगाया था ।
स्त्रोत : न्यूज 18