धर्म देखकर न्याय मांगने के लिए हाथ में पर्चा लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले बॉलीवुड के तमाम न्यायप्रेमी क्या देश की बाकी पीडित बेटीयों के लिए हाथ में पर्चा उठाएेंगे ? तथा देश की एक बेटी के लिए रात में इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालनेवालों के पास इसी देश के बाकी बेटीयों के लिए कैंडल मार्च निकालने के लिए समय है ? इज्जत इज्जत होती है चाहे वह कौनसे भी धर्म की बेटी हो ! इस बलात्कार की आग में आम जनता की बेटीयां ही जल रही है ! जिस दिन यह बात देश के राजनितीक, बाॅलीवुड तथा इस देश की मीडिया समझेगी उस दिन न बलात्कार होगा आैर न ही पर्चा आैर कैंडल मार्च निकालना पडेगा ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
अगरतला : एक ओर जहां कश्मीर में हुए कठुआ बलात्कार व हत्या मामले को लेकर देश जल रहा है । वहीं देश के अन्य हिस्सों में भी महिलाओं और बच्चों के साथ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रही है । प्रतिदिन देश के विभिन्न हिस्सों में बलात्कार के मामले दर्ज हो रहे हैं । त्रिपुरा में ऐसी ही एक घटना सामने आई है । जहां एक नाबालिग लडकी के साथ सामुहिक बलात्कार हुआ । १६ साल की लडकी को पांच लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया ।
यह घटना १५ अप्रैल की है, जब पूरा राज्य बंगाली नववर्ष मना रहा था । उसी दिन ट्यूशन से घर लौट रही लडकी का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की गई । घर लौटते समय जेल क्वाटर के पास एकोन-बकोन एरिया में कथित रूप से पांच लोगों ने लडकी का अपहरण कर लिया । इसके बाद लडकी को पूर्व जेल कर्मचारी के कमरे में ले गए और बलात्कार किया ।
लडकी के देर रात तक घर नहीं आने की चिंता में पीडित परिवार ने १६ अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । शिकायत दर्ज करने के बाद धर्मनगर पुलिस हरकत में आई और लडकी की तलाश शुरू कर दी । इसके बाद पुलिस को ऐसी जानकारी मिली कि जेल क्वार्टर के अंदर १५ अप्रैल की रात अज्ञात युवकों को क्वार्टर में घुसते देखा गया है । जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो वहां आरोपियों को गिरफ्तार कर पीडिता को बचाया लिया ।
इस मामले में पुलिस ने सभी ५ अपहरणकर्ताओं व बलात्कारियों को गिरफ्तार कर लिया । धर्मनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हम सभी ५ युवकों को गिरफ्तार कर चुके हैं । जिनकी पहचान मो. मुस्तफा अहमद (२२), अमार हुसैन (२४), रियाज उद्दीन (१९), मो. कलीम उद्दीन (२२) और मना मिया (२१) के रूप में की गई है । इनके पास से तीन चोरी की बाइक भी बरामद की गई हैं ।
स्त्रोत : डेली न्युज