आखिर कब हिन्दू बेटीयों की चिख की गुंज कानून के कान तक पहुंचेगी आैर कब लव जिहाद रुकेगा ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
पूर्वी देहली : खजूरी खास क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की यातनाओं और धोखे से आजीज होकर फांसी लगाकर खुदकशी कर ली । मृतका की पहचान २५ वर्षीय पिंकी रानी के रूप में हुई है । पिंकी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति सुहैल, उसकी दूसरी पत्नी अर्शी, भाई शुएब, शाहनवाज के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है । उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने और दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया गया है ।
पुलिस के अनुसार, पिंकी परिवार के साथ गली नंबर-१ शिव विहार करावल नगर में रहती थी । उसके परिवार में पिता प्रेमचंद, मां भगवती, चार बहनें व एक भाई हैं । पिंकी पहाडगंज के एक स्कूल में अनुबंधित शिक्षक थीं । पिंकी के परिवार ने पुलिस को बताया कि, कम उम्र में ऑटो चलाने वाले सुहैल से पिंकी की दोस्ती हो गई थी । सुहैल ने शुरुआत में अपनी पहचान भी पिंकी छुपाई थी । २०१४ में पिंकी और सुहैल ने चुपचाप विवाह किया । विवाह के कुछ दिनों तक सुहैल ने पिंकी को अपने साथ रखा और कुछ ही दिनों बाद झगडे के बाद पिंकी को वह उसके घर छोडकर चला गया । पिंकी व उसके परिजनों ने २०१७ में न्यायालय में केस डाल दिया ।
न्यायालय ने दोनों में सुलह कराकर फरवरी २०१८ में कोर्ट मैरिज करने का आदेश दिया । न्यायालय के आदेश अनुसार ८ मार्च को सुहैल पिंकी को अपने साथ ले गया, परंतु उसने ११ मार्च को अर्शी नाम की एक युवती से दूसरा विवाह किया और खजूरी खास में एक मकान किराए पर लेकर पिंकी को वहां अकेला छोड दिया । बुधवार शाम उसने फांसी लगा ली ।
स्त्रोत : जागरण