परिस्थिती का गांभीर्य ध्यान में लेते हुए बिना डरे एेसे वासनांध उबर चालक शौकीन को पुलिस के हवाले करनेवाली इस साहसी महिला का अभिनंदन !!! पर एक सवाल बार-बार दिमाग में आ रहा है कि, शौकीन खान की इस हरकत पर करिना कपूर, स्वरा भास्कर जैसी बाॅलीवुड की ‘आय एम शेम’ वाली गँग अब खामोश क्यों है ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
नई देहली : गाडी चलाने के दौरान कथित रूप से हस्तमैथुन करने वाले उबर के एक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया । जब वह ऐसी हरकत कर रहा था तब कैब में एक महिला यात्री सवार थी । उसी ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि, घटना १५ अप्रैल की रात लुटियन्स देहली में हुई । आरोपी की पहचान शौकीन खान के रूप में हुई है । उसे गिरफ्तार कर लिया गया । पता चला है कि, उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी फर्जी है । महिला ने हवाईअड्डे से कैब बुक की थी ।
महिलाने देखा कि, गाडी चलाते समय चालक ऐसी हरकत कर रहा था । जब कैब जनपथ पहुंची तो महिला ने चालक से एक पुलिस वाहन के निकट गाडी रोकने को कहा । पुलिस ने बताया कि, चालक वहां से फरार हो गया परंतु बाद में उसे पकड लिया गया ।
उबर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा , ‘‘जैसा कि बताया जा रहा है , जो हुआ वह निंदनीय है और कुछ ऐसा है जिसका सामना किसी को कभी नहीं करना पड़े । हम स्थानीय अधिकारियों को उनकी जांच में हर संभव सहयोग कर रहे हैं ।
स्त्रोत : नया इंडिया