मध्यप्रदेश के धार जिले के धरमपुरी में एक विवाहिता के साथ सामुहिक बलात्कार का मामला सामने आया है । यहां दो युवकों ने एक साल पहले महिला के साथ चाकू की नोंक पर सामुहिक बलात्कार किया इसके बाद उसे ब्लैकमेल करके पैसे वसूला करते थे । जब उसने पैसे देने से मना किया तो दूसरों से पैसे लेकर महिला को जबरन उनके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डालते थे । महिला ने जब इस घटना के बारे में पति को बताया तब जाकर शनिवार को घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई । इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है ।
महिला ने बताया कि, उसका पति और बेटा पेशे से ड्राइवर हैं । एक साल पहले पति ने गांव के एक व्यक्ति को डेढ रुपए लाख में ट्रक बेच दिया था । १७ मार्च २०१७ को पति और लडका दूसरा ट्रक लेकर पूना चले गए । शाम को जब ट्रक का खरीददार पैसे लेकर आया तो चूंकि वह पैसे गिन नहीं सकती थी इसलिए पहचान के सलीम को घर पर बुलाया । जिसके बाद सलीम ने पैसे गिने और फिर दोनों ही वहां से चले गए । रात को १२ बजे सलीम घर में यह कहते हुए आया कि, तुम्हारा फोन नहीं लग रहा है और तुम्हारे पति का फोन आया है ।
जैसे ही मैंने दरवाजा खोला उसके साथ फिरोज नाम का युवक था और उसके हाथ में चाकू था । उसने कहा कि, चिल्लाई तो जान से मार दूंगा । इसके बाद बारी-बारी से दोनों ने मेरा बलात्कार किया । दोनों ने धमकी देते हुए कहा कि, अगर किसी को इस बारे में बताया तो तुझे बदनाम कर देंगे और बेटे के साथ ही पति को जान से मार देंगे । दोनों जाते समय २५ हजार रुपए भी ले गए । महिला ने आरोप लगाया है कि, जब भी पति और बेटे घर से बाहर रहते तो दोनों धमकी देकर बलात्कार करते । कभी १० तो कभी १५ हजार रुपए ले जाते । इस तरह एक साल के अंदर डेढ लाख रुपए लेकर चले गए ।
महिला ने बताया कि, जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने दूसरे लोगों से पैसा लेकर उनके साथ जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला । महिला ने बताया कि, आरोपियों के खौफ और धमकी की वजह से वह कुछ दिनों के लिए महाराष्ट्र में अपने मायके रहने के लिए चली गई । जब लेने के लिए पति पहुंचे तो उन्हें सारी घटना के बारे में बताया । जिसके बाद पति के साथ आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई । महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है ।
स्त्रोत : अमर उजाला