Menu Close

गैंगरेप के बाद सलीम आैर फिरोज ने दी धमकी, पैसे लेकर दूसरों से संबंध बनाने के लिए किया मजबूर

मध्यप्रदेश के धार जिले के धरमपुरी में एक विवाहिता के साथ सामुहिक बलात्कार का मामला सामने आया है । यहां दो युवकों ने एक साल पहले महिला के साथ चाकू की नोंक पर सामुहिक बलात्कार किया इसके बाद उसे ब्लैकमेल करके पैसे वसूला करते थे । जब उसने पैसे देने से मना किया तो दूसरों से पैसे लेकर महिला को जबरन उनके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डालते थे । महिला ने जब इस घटना के बारे में पति को बताया तब जाकर शनिवार को घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई । इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है ।

महिला ने बताया कि, उसका पति और बेटा पेशे से ड्राइवर हैं । एक साल पहले पति ने गांव के एक व्यक्ति को डेढ रुपए लाख में ट्रक बेच दिया था । १७ मार्च २०१७ को पति और लडका दूसरा ट्रक लेकर पूना चले गए । शाम को जब ट्रक का खरीददार पैसे लेकर आया तो चूंकि वह पैसे गिन नहीं सकती थी इसलिए पहचान के सलीम को घर पर बुलाया । जिसके बाद सलीम ने पैसे गिने और फिर दोनों ही वहां से चले गए । रात को १२ बजे सलीम घर में यह कहते हुए आया कि, तुम्हारा फोन नहीं लग रहा है और तुम्हारे पति का फोन आया है ।

जैसे ही मैंने दरवाजा खोला उसके साथ फिरोज नाम का युवक था और उसके हाथ में चाकू था । उसने कहा कि, चिल्लाई तो जान से मार दूंगा । इसके बाद बारी-बारी से दोनों ने मेरा बलात्कार किया । दोनों ने धमकी देते हुए कहा कि, अगर किसी को इस बारे में बताया तो तुझे बदनाम कर देंगे और बेटे के साथ ही पति को जान से मार देंगे । दोनों जाते समय २५ हजार रुपए भी ले गए । महिला ने आरोप लगाया है कि, जब भी पति और बेटे घर से बाहर रहते तो दोनों धमकी देकर बलात्कार करते । कभी १० तो कभी १५ हजार रुपए ले जाते । इस तरह एक साल के अंदर डेढ लाख रुपए लेकर चले गए ।

महिला ने बताया कि, जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने दूसरे लोगों से पैसा लेकर उनके साथ जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला । महिला ने बताया कि, आरोपियों के खौफ और धमकी की वजह से वह कुछ दिनों के लिए महाराष्ट्र में अपने मायके रहने के लिए चली गई । जब लेने के लिए पति पहुंचे तो उन्हें सारी घटना के बारे में बताया । जिसके बाद पति के साथ आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई । महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है ।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *