बेंगलुरू (कर्नाटक) : हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा ने प्रसिद्धीपत्रक द्वारा यह सूचित किया है कि, ‘कुछ समाचारपत्रिकाओं में यह समाचार प्रकाशित किया गया है कि, हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था चुनाव लडनेवाले हैं ; किंतु उसमें समिति तथा सनातन संस्था का नाम कैसे लिया गया है, इस विषय में हमें कुछ भी कल्पना नहीं है । इस संदर्भ में हम चुनाव आयोग को भी लिखीत स्वरूप में निवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं कि, राजनीतिक कार्य करना, यह हमारे तत्त्व में नहीं बैठता । अतः हम ने किसी भी प्रकार का चुनाव लडने का अथवा राजनीतिक दल स्थापन करने का निर्णय नहीं लिया है; किंतु चुनाव लडनेवाली हिन्दूत्वनिष्ठ संगठनों को समिति तथा सनातन संस्था सहायता करेंगी ।’
इस प्रसिद्धीपत्रक में आगे यह प्रकाशित किया है कि, ‘हिन्दू जनजागृति समिति समाजसहाय्य, राष्ट्ररक्षा तथा धर्मजागृति का कार्य करनेवाली अराजनीतिक स्वयंसेवी संगठन है । गत १६ वर्षों से समिति धर्मशिक्षण, धर्मजागृति तथा धर्मरक्षा इन अभियानों के माध्यम से राष्ट्रव्यापी हिन्दुसंगठन का कार्य कर रही है । हिन्दुओं के सामाजिक, राष्ट्रीय एवं धार्मिक समस्याओं का निराकरण करने हेतु ‘हिन्दु राष्ट्र की स्थापना करना’, यही एकमात्र ध्येय रखकर समिति समस्त हिन्दुओं को जागृत तथा संगठित करने का कार्य कर रही है ।’
स्त्राेत : दैनिक सनातन प्रभात