Menu Close

शरद पवार का अभियान : साफ फर्श पर एक ही जगह खड़े-खड़े २५ सेकंड हिलाई झाडृू

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६

मुंबई : बीजेपी के साथ हुई नई दोस्ती को विस्तार देने के मकसद से एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को झाड़ू उठायानरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ कैंपेन से जुड़ते हुए पवार ने अपनी बेटी एवं सांसद सुप्रिया सूले, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत अपने परिवार के सदस्यों और पार्टी महासचिव डीपी त्रिपाठी के साथ गृहनगर बारामती में कैमरों के बीच एक सड़क की सफाई की। खास बात यह रही कि पवार ने महज 25 सेकंड तक झाड़ू थामी। इसके अलावा, पवार ने जहां झाड़ू लगाया, वो जगह करीब-करीब साफ-सुथरी थी। झाड़ू लगाते वक्त बड़ी मुश्किल से उन्हें एक कागज का टुकड़ा मिला, जिसे उन्होंने झाड़ू की मदद से किनारे किया। इस दौरान उन्होंने चेहरे पर मास्क भी पहन रखा था। पवार के बाद सुप्रिया सूले और अन्य नेताओं ने भी झाड़ू से सफाई की।

गौरतलब है कि पवार ने कुछ दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि उनके पार्टी के कार्यकर्ता महाराष्ट्र में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *