जलगांव में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !
जलगांव : यहां की महानगरपालिका के सामने पाकिस्तान से भारत में आए विस्थापित हिन्दुओं को भारत की नागरिकता प्राप्त करवाना, मंदिरों का निधि सामूहिक विवाह समारोह पर व्यय करना साथ ही मंदिरों में वेतन पर महिला पुजारियों की नियुक्ति करने का निर्णय निरस्त करना आदि प्रमुख मांगों के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन आयोजित किया गया।
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री.विनोद शिंदे ने आंदोलन में मांग करते हुए कहा कि, शासन को चाहिए कि वह विस्थापित हिन्दुओं को उनकी मूल आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए सुविधाओं की पूर्ति करे, उन्हें भारत की नागरिकता मिलने के लिए सहायता करे, विस्थापित हिन्दुओं को उनका पारपत्र समाप्त होने पर अथवा अन्य कारणों से बलपूर्वक पाकिस्तान न भेजे साथ ही कोरेगाव भीमा दंगे में हिंसा करनेवाले एक सहस्र से अधिक दंगाइयों पर लगाए गए आरोप पीछे लेने का निर्णय निरस्त कर उन पर कठोर कार्रवाई करे !
आंदोलन के अवसर पर श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, सिंधू सेना, सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। आंदोलन के पश्चात उपजिलाधिकारी श्री. राहुल मुंडके को आंदोलन की विविध मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात