संतश्री पूर्णानंदजी विचार महायज्ञ
खरगोन (मध्यप्रदेश) : हाल ही में मध्यप्रदेश के दक्षिण पश्चिमि क्षेत्र खरगोन के टाऊन हॉल में विश्व हिन्दू परिषदद्वारा संतश्री पूर्णानंद विचार महायज्ञ का आयोजन किया गया था । उसमें हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे आदर्श हिन्दू राष्ट्र का निर्माण कैसे होगा ?, इस विषय पर संबोधित कर रहे थे । अपने मार्गदर्शन में उन्होंने अपनी खंत इस प्रकार व्यक्त की कि, ‘विश्व में ५२ मुसलमान तथा १५७ से अधिक ईसाई राष्ट्र हैं । विश्व का हर देश उनके बहुसंख्यंक जनता के पंथ को सुरक्षा देता है । कोई भी देश स्वयं को सेक्युलर अथवा धर्मनिरपेक्ष नहीं कहता । ऐसी स्थिति में भारत में बहुसंख्य हिन्दू होते हुए भी अपना देश हिन्दू राष्ट्र क्यों नहीं ?, इस विचार से यहां के हिन्दू अस्वस्थ हैं !’
इस समय व्यासपीठ पर पू. ज्ञानीजी, अधिवक्ता श्री. महेश वर्मा, डॉ. चंद्रजीत सांवले, सर्वश्री दीपक कानूनगो, योगेश वनमारे, राजेशजी बेडवाल आदि मान्यवर उपस्थित थे ।
सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने आगे कहा कि, ‘जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता प्राप्त होने हेतु बलिदान दिया, उन क्रांतिकारकों के सपनों का भारत निर्माण करने के लिए हमें प्रयास करना है !’
देश में गोमांस का विक्रय खुले आम किया जा रहा है ! – सद्गुरु (डॉ.) पिंगळे
खरगोन (मध्यप्रदेश) में पत्रकार परिषद
सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने यहां की पत्रकार परिषद में कहा कि, ‘देश में गोवा, त्रिपुरा इन राज्यों में कुछ जगह गोमांस का खुले आम विक्रय किया जाता है । वहां की सरकार के कुछ लोग उसका समर्थन भी करते हैं ! राम मंदिर होना ही चाहिए, किंतु उससे पूर्व मंदिरों की रक्षा होना भी अधिक महत्त्वपूर्ण है !’ बंगाल के हिंसाचार के संदर्भ में बात करते समय उन्होंने कहा कि, ‘वहां की बॅनर्जी सरकार को राज्य में बांग्लादेशी लोगों को स्थानीय निवासी घोषित करना है । किंतु देश की सुरक्षा की दृष्टी से यह अत्यंत घातक बात है !’
इस समय भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश समिति के सदस्य श्री. रवि जायसवाल, भाजपा के वैद्यकीय विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश रघुवंशी उपस्थित थे । डॉ. रघुवंशी तथा उनके सहकारियों ने इस पत्रकार परिषद का आयोजन किया था ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात