हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘हिन्दू युवा शिविर’ का आयोजन
भाईंदर (जिला ठाणे) : २२ अप्रैल को यहां के भार्इंदर सेकंडरी स्कूल में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘हिन्दू युवा शिविर’ का आयोजन किया गया था । शिविर का उद्देश्य यह था कि, ‘राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी हिन्दू युवक-युवतियां धर्मशिक्षा प्राप्त कर संस्कारक्षम हों, नियमित व्यायाम एवं स्वसंरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिकारक्षम बनें, साधना कर स्वयं में अंतर्भूत आध्यात्मिक बल बढाएं !’ शिविर के लिए युवावर्ग का उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ ! शिविर में, जीवन में साधना का महत्त्व, प्रथमोपचार प्रशिक्षण, साथ ही स्वसंरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त करने की आवश्यकता इन विषयों पर मार्गदर्शन किया गया । व्यायाम एवं कराटे के कुछ प्रकार भी करवाएं गए ।
उस समय प्रथमोपचार प्रशिक्षण के अंतर्गत रुग्णों को पकड़ने के कुछ उचित प्रकार, वैद्य के पास ले जाने से पूर्व उन्हें मानसिक आधार किस प्रकार देना, ऐसी विविध बातें सीखाई गई । सनातन संस्था की प्रवक्ती श्रीमती नयना भगत ने सभी को वर्तमान समय में ‘लव जिहाद’ के चंगुल से अपनी सुरक्षा करने के लिए कौनसी दक्षता लेनी चाहिए, इस संदर्भ में अमूल्य मार्गदर्शन किया ।
शिविर के लिए भार्इंदर सेकंडरी स्कूल ने अपना सभागृह एवं प्रागंण निःशुल्क मात्रा में उपलब्ध कराया । साथ ही यह शिविर सफल करने के लिए सर्वश्री सुभाष सावंत, दयानंद किलचे, दीपक किलचे, सुकेश शुक्ला, दत्तात्रय भट एवं श्रीमती साधना भट इन धर्मप्रेमियों का बहुमूल्य सहकार्य प्राप्त हुआ । उन्होंने कहा कि, ‘ऐसा शिविर भार्इंदर में पहली ही बार हुआ है, यह नियमिततासे होना चाहिए ! उसके लिए आवश्यक सहकार्य हम करेंगे !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात