Menu Close

मध्य प्रदेश में हिन्दू जनजागृति समिति का व्यापक हिन्दूसंगठन अभियान

  • राष्ट्र एवं धर्म की वर्तमान स्थिति एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना इन विषयों पर विचार-विमर्श

  • आखाडा परिषद के महामंत्री डॉ. अवधेशपुरी महाराज से भेंट

१. श्री ऋषि गुरुकुल के संस्थापक डॉ. देवकरण शर्मा, ४. गुरुकुल के न्यासी श्री. रामकृष्ण पौराणिक आदि विद्वतजनों से चर्चा करते हुए २. सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी एवं ३. प्रा. रामेश्‍वर मिश्र

‘हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने आखाडा परिषद उज्जैन के महामंत्री डॉ. अवधेशपुरी महाराज से भेंट ली । इस अवसर पर धर्म की वर्तमान स्थिति एवं उस पर उपाय आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया । इस उपलक्ष्य में केंद्र सरकार के पूर्व सांस्कृतिक सलाहकार प्रा. रामेश्‍वर मिश्र ने महाराज को ‘कभी भी पराधीन नहीं रहा है भारत’ यह हिन्दी भाषिक ग्रंथ भेंट किया । इस अवसर पर धर्माभिमानी श्री. अरविंद जैन उपस्थित थे ।

विद्वतजनों से विचार-विमर्श

श्री ऋषि गुरुकुल के संस्थापक डॉ. देवकरण शर्मा के निवास पर विद्वतजनों की बैठक हुई । प्रा. रामेश्‍वर मिश्रा एवं सद्गुरु(डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने इस बैठक को संबोधित किया । इस अवसर पर श्री ऋषि गुरुकुल के न्यासी श्री. रामकृष्ण पुराणिक आदि मान्यवर उपस्थित थे ।

‘स्वर्णिम भारत मंच’ के श्री. दिनेश श्रीवास्तव से भेंट

‘स्वर्णिम भारत मंच’ के श्री. दिनेश श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगियों ने प्रा. रामेश्‍वर मिश्रा एवं सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी से भेंट ली । इस अवसर पर उन्होंने स्वर्णिम भारत मंच के कार्य के संदर्भ में जानकारी दी । इस भेंट में हिन्दूसंगठन के कार्य को कैसे बढाया जा सकता है, इस पर विचार-विमर्श किया गया । लेखक श्री. सुरेश चिपळूणकर, श्री. भुपेंद्र गुलाटी एवं धर्माभिमानियों ने सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी एवं प्रा. रामेश्‍वर मिश्र से भेंट ली । इस अवसर पर समाज में जागृति लाने के संदर्भ में आवश्यक प्रयासों के संबंध में चर्चा की गई ।

इंदौर के भारत स्वाभिमान मंच के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श

इंदौर के भारत स्वाभिमान मंच के पदाधिकारियों के साथ प्रा. रामेश्‍वर मिश्र एवं सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी की चर्चा हुई । इस अवसर पर मंच के श्री. राजदीप एवं श्री. अमनदीप उपस्थित थे ।

सेवानिवृत्त कर्नल बर्मन से भेंट

सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी एवं प्रा. मिश्र ने सेवानिवृत्त कर्नल बर्मन से भेंट कर उनसे चर्चा की । इस समय श्री. बर्मन ने वर्तमान में उनकेद्वारा किए जा रहे कार्य के संदर्भ में जानकारी दी । इस समय सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने उन्हें गोवा के सनातन आश्रम के अवलोकन का निमंत्रण दिया ।

‘हिन्दुत्व अभियान’ के अखिल भारतीय संगठक श्री. श्रवण सिंह से भेंट

बाईं ओर से सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी, प्रा. रामेश्‍वर मिश्र एवं श्री. श्रवण सिंह

उज्जैन के राष्ट्रसंत पू. लाहिडी गुरुजी के शिष्य एवं हिन्दुत्व अभियान के अखिल भारतीय संगठक श्री. श्रवण सिंह ने प्रा. रामेश्‍वर मिश्र एवं सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी से भेंट ली । इस भेंट में इतिहास, धर्म, संस्कृति आदि विषयों पर चर्चा की गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *