जळगाव : भाग्यनगर (हैदराबाद) के विधायक श्री. टी. राजासिंह पर ९ अप्रैल की मध्यरात्रि में बीड में प्राणघातक आक्रमण किया गया। बीड की हिन्दू धर्मजागृति सभा संपन्न कर जब वे भाग्यनगर लौट रहे थे उस समय उनकी गाडी पर ध्यान रखा गया। ट्रकद्वारा आक्रमण कर उनकी हत्या का प्रयास किया गया। इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए; इसलिए १७ अप्रैल को जळगाव के जिलाधिकारी श्री. किशोरराजे निंबाळकर के नाम से विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस ज्ञापन में प्रस्तुत मांग में कहा गया है कि, अभीतक केरल, तमिलनाडू, कर्नाटक तथा बंगाल में हिन्दुत्वनिष्ठ नेताओं की हत्याएं की गईं। अब छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं ! श्री. राजासिंह मालेगाव एवं बीड की सभा में न जाएं; इसलिए प्रतिदिन देश-विदेशों से सैंकडो धमकीभरे भ्रमणभाष किए गए। यह आज भी चल रहा है। धर्मांधोंद्वारा दी जा रही धमकियों की चिंता न करते हुए श्री. राजासिंह ने ७ अप्रैल को मालेगाव की तथा ८ अप्रैल की बीड की हिन्दू धर्मजागृति सभा को संबोधित किया। रात में बीड की सभा संपन्न कर भाग्यनगर वापस लौटते समय उनकी गाडी पर योजनाबद्धता से आक्रमण किया गया।
इसकी ओर केवल एक दुर्घटना के रूप में न देखकर इस प्रकरण की व्यापक जांच की जाए साथ ही धर्मांधों के षडयंत्र को उजागर कर उनके विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए !
इस अवसर पर बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान तथा हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अधिकारी श्री, अभिजित भांडे-पाटिल ने ज्ञापन का स्वीकार किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात