वाराणसी में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !
वाराणसी : पाकिस्तान में हिन्दुओं का बलपूर्वक धर्मांतर करना, उनपर प्राणघातक आक्रमण करना, हिन्दू लडकियों का अपहरण कर उनसे निकाह करना, हिन्दू युवतियों के साथ बलात्कार करना, हिन्दुओं की भूमि हडपना, मंदिरों की तोडफोड कर मूर्तियों का अनादर करना आदि घटनाएं सामान्य बन गई हैं ! वहां के हिन्दुओं का जीवन अत्यंत असुरक्षित बन गया है !
ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के हिन्दू बडी संख्या में शरणार्थी बनकर भारत आ रहे हैं। भारत की प्रशासनिक यंत्रणा इन शरणार्थियों को खदेड रही हैं ! कुछ दिन पहले इन्हीं शरणार्थियों को भारत का दीर्घकालीन पारपत्र न मिलने से पाकिस्तान वापस लौटना पडा। उसके पश्चात उनमें से ५०० हिन्दुओं का पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बल एवं छलपूर्वक धर्मांतर किया गया। ऐसी स्थिति में भारत सरकार पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों को मौलिक सुविधाएं प्रदान करें, किसी भी स्थिति में उन्हें पाकिस्तान वापस न भेजे और उन्हें भारत की नागरिकता प्रदान करें !
इन मांगों को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के शास्त्रीघाट पर १८ अप्रैल को राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया। इसके साथ ही सरकार अल्पसंख्यकों के लिए बैंकों में अलग ‘कौंटर’ की सुविधा देकर धार्मिक भेदभाव न करे, ऐसी मांग भी की गई।
इस आंदोलन में हिन्दू जागरण मंच के संयोजक श्री. रवी श्रीवास्तव, ‘इंडिया विथ विजडम्’ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता श्री. अवनीश राय, सूर्यकुंड कमल संगठन के श्री. विश्वनाथ, हिन्दू युवा शक्ति के क्षेत्रीय महामंत्री श्री. शुभम शुक्ला, श्री. सचिन दुबे एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केसरी आदि सहभागी हुए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात