नई देहली : देहली के गाजीपुर के एक मदरसे में बच्ची से बलात्कार के मामले में बडा खुलासा हुआ है । सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच की जांच में नाबालिग आरोपी के बालिग होने के संकेत मिले हैं । इस रिपोर्ट को आज जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया जाएगा । ये खुलासा क्राइम ब्रांच की तफ्तीश में हुआ है । स्थानीय पुलिस ने आरोपी को नाबालिग बनाकर बाल सुधार गृह भेज दिया था । क्राइम ब्रांच को नाबालिग आरोपी की बोन ओसिफिक्सशन टेस्ट रिपोर्ट मिली है जिसमे ये जाहिर हो रहा है कि आरोपी नाबालिग ना होकर बालिग है । क्राइम ब्रांच नाबालिग आरोपी की इस रिपोर्ट को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश करेगी । इससे साफ जाहिर होता है कि इस मामले में लोकल पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई है ।
क्या है मामला ?
देहली के गाजीपुर की रहने वाली ११ साल की नाबालिग लडकी के साथ किडनैपिंग और रेप का मामला सामने आया था । लडकी शाम को अचानक अपने घर के पास से लापता हो गई थी । घरवालों ने बच्ची की तलाश शुरू की, परंतु वह नहीं मिली । इसके बाद परिवार वालों ने उसी शाम गाजीपुर पुलिस को मामले की सूचना दी । पुलिस ने तफ्तीश शुरू की । २४ घंटे के बाद लडकी के फोन सीडीआर से पुलिस ने लडकी का पता लगा लिया । लडकी की लोकेशन गाजियाबाद के एक मदरसे में थी । वहां गाजियाबाद और देहली पुलिस ने दबिश दी और लडकी मदरसे से बरामद कर लिया । साथ ही मदरसे के मौलवी और एक नाबालिग १७साल के लडके को पूछताछ के लिए थाने ले आयी थी ।
पीडित लडकी का बयान
पुलिस को लडकी की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसमे वह लडके साथ जाते हुए दिख रही थी । पीडित लडकी ने न्यायालय में अपने बयान में कहा कि उसे १७ साल का नाबालिग लडका अपने साथ गाजियाबाद के अर्थला इलाके के मदरसे में ले गया था । पुलिस ने लडकी की मेडिकल जांच भी करवाई । इसके बाद पॉक्सो एक्ट और रेप का केस दर्ज कर लिया गया । आरोपी नाबालिग लडके को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है । लडकी के परिवार का कहना है की उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है । मदरसे के अंदर मौलवी और अन्य लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया है । उन सभी लोगों को भी गिरफ्तार करना चाहिए ।
स्त्रोत : NDTV इंडिया