राजस्थान सरकार ने १४ फरवरी को मनाए जानेवाले ‘वैलेंटाइन्स डे’ को ‘मातृ-पितृ पूजन’ दिवस के तौर पर मनाने का आदेश जारी किया है ।राजस्थान सरकार ने बीते २३ अप्रैल को इस बाबत आदेश जारी किया । मातृ-पितृ पूजन दिवस को सालाना कलेंडर शिविरा पंचांग में भी जगह दी गई है । राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने इस साल की शुरुआत में ही विधानसभा में इस कदम को उठाए जाने को लेकर सरकार का रूप स्पष्ट कर दिया था ।
५ मार्च को देवनानी ने कहा था कि, इस कदम का उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में उनके माता पिता के प्रति प्रेम बैठाना है । देवनानी ने कहा था कि विद्यार्थियों को किसी और से प्रेम करने से पहले अपने माता-पिता से प्रेम करना सीखना चाहिए । राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार, प्रेमी जोडों के बीच प्रेम के इजहार के दिन के तौर पर मनाए जाने वाले वैलेंटाइन्स डे को २०१९ से मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
स्त्रोत : जनसत्ता