बिलिवर्सवालोंद्वारा सूचना अधिकार कार्यकर्ता श्री. अंकित साळगावकर के विरोध में झूठे परिवाद प्रविष्ट कर उनकी आवाज दबाने के किए जा रहे प्रयासों के विरोध में म्हापसा (गोवा) के हिन्दू हुए संगठित !
म्हापसा (गोवा) : शिवोली बिलिवर्स के डॉमनिस डिसोजा हिन्दुओं को लालच देकर उनका धर्मांतर कर रहे हैं ! सूचना अधिकार कार्यकर्ता इसके विरोध में पिछले २ वर्षों से आवाज उठा रहे हैं । इसलिए बिलिवर्स के डिसोजाद्वारा बिलिवर्स के विरोध में निरंतर आवाज उठानेवाले सूचना अधिकार कार्यकर्ता श्री. अंकित साळगावकर के विरोध में झूठे परिवाद प्रविष्ट किए गए हैं । सत्य को उजागर करने के संदर्भ में यदि ऐसा होने लगा, तो हिन्दू उसे कदापि सहन नहीं करेंगे, म्हापसा के हिन्दुओं ने ऐसी चेतावनी दी !
इस संदर्भ में हिन्दुओं के एक शिष्टमंडल ने म्हापसा पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्री. तुषार लोटलीकर से भेंट कर उनको ज्ञापन प्रस्तुत किया साथ ही उन्हें सच्चाई से अवगत कराया । पुलिस निरीक्षक श्री. लोटलीकर ने शिष्टमंडल की बातों को सुनकर किसी के साथ बिना किसी कारण अन्याय न होने देने का आश्वासन दिया ।
यह भी पढें : हिन्दू रुग्णों की असहायता का लाभ उठाकर उनका धर्मपरिवर्तन करनेवाले ‘बिलिवर्स’ के प्रचारकों पर तत्काल कार्यवाही करें !
डॉमनिक डिसूजा जिन्हें बच्चे नहीं होते, उन्हें बच्चे होंगे, ऐसी झूठी आशा दिखाता है ! – श्रीमती निशा वेर्णेकर, अध्यक्ष गोयंची नारी शक्ति
इस अवसर पर गोयंची नारी शक्ति संगठन की अध्यक्षा श्रीमती निशा वेर्णेकर ने कहा, बिलिवर्स का डिसोजा, जिन्हें बच्चे नहीं होते, उन दंपतियों को बच्चे होने की झूठी आशा दिखाता है । हिन्दू उसके इस लालच पर बलि चढकर धर्मांतर कर रहे हैं । महिलाओं का वहां जाना बंद किया जाना चाहिए । पुलिस प्रशासन हिन्दुओं को कष्ट पहुंचानेवालों के विरोध में कार्रवाई करे !
हिन्दुओं के धर्मांतर के विरोध में जनआंदोलन खडा करेंगे ! – श्री. विनायक च्यारी, गोवा सुरक्षा मंच
गोवा सुरक्षा मंच के श्री. विनायक च्यारी ने कहा, ‘‘शिवोली में बिलिवर्सवाले हिन्दुओं का धर्मांतर कर रहे हैं । हिन्दू इसको सहन नहीं करेंगे । इसके विरोध में जनआंदोलन खडा किया जाएगा !
यह भी पढें : बिलिव्हर्स मिशनरीयोंद्वारा प्रविष्ट झुठी तक्रार से धर्माभिमानी अंकित साळगावकर की निर्दोष मुक्तता
हिन्दुओं का धर्मांतर रोकने के लिए कानून बनाने की आवश्यकता ! – श्रीमती शुभा सावंत, हिन्दू जनजागृति समिति
हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती शुभा सावंत ने कहा, ‘‘शिवोली में चल रहे हिन्दुओं के धर्मांतर को रोकने के लिए एक कानून बनाने की आवश्यकता है । हिन्दू समुदाय में विभाजन करना तथा हिन्दुओं का धर्मांतर करना अन्यायकारी तथा निंदाजनक है । सभी ने इसके विरोध में आवाज उठाने की आवश्यकता है !
इस समय श्री. अंकित साळगावकर एवं श्री. अभय सामंत आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर श्री. मनोज वाळके, गोमंतक मंदिर तथा धार्मिक संस्था महासंघ के अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत (भाई पंडित), श्री. जयेश थळी, श्री. विकास महाले, श्री. परी पंडित, श्री. सिद्धार्थ मांद्रेकरसहित ५० से भी अधिक हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात