आज बांगलादेश इस्लामबहुल राष्ट्र है इसलिए वहां अल्पसंख्यक हिन्दुआें पर अत्याचार हो रहे है । वहां हिन्दुआें की घट रही संख्या का मुख्य कारण है धर्मांधों की जिहादी मानसिकता ! – सम्पादक, हिन्दू जागृति
ढाका : बांग्लादेश के जेनाईदहा जिले के शिबनगर दासपारा गांव में अज्ञातों ने मिला रानी दास नामक वयस्क हिन्दू महिला की गला काटकर हत्या की । बांग्लादेश के हिन्दुओं के न्यायिक अधिकारों के लिए संघर्ष करनेवाले बांग्लादेश माईनॉरिटी वॉच के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोष ने यह जानकारी दी । इस प्रकरण में २ संदिग्ध आरोपियों को बंदी बनाया गया है एवं आगे का अन्वेषण किया जा रहा है ।
१. अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोष द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीमती मिला रानी दास २८ अप्रैल २०१८ की दोपहर ४ से ४.३० की अवधि में स्नान करने हेतु चित्रा नदी पर गई थीं । तब अज्ञातों ने वहां धारदार शस्त्र से गला काटकर उनकी हत्या की । इस प्रकरण में श्री. बिजेनकुमार दास द्वारा अपराध प्रविष्ट किए जाने पर पुलिसकर्मियों ने २ लोगों को पूछताछ के लिए अपने नियंत्रण में ले लिया; परंतु पुलिसकर्मियों ने उनके नाम नहीं बताए !
२. इस घटना की जानकारी मिलने पर अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोष ने संबंधित पुलिस थाना अधिकारियों से एवं जिला पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर आरोपियों को तुरंत ढूंढकर उनके विरोध में विधिजन्य कार्रवाई करने की मांग की !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात