कोल्हापुर : वैशाख कृष्ण सप्तमी अर्थात ७ मई को सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुुरु डॉ. जयंत आठवलेजी का ७६ वां जन्मोत्सव है । इस उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता, अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों के पदाधिकारी तथा श्रद्धालुआें की ओर से डॉ. आठवलेजी को दीर्घायु प्राप्त हो तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए ३ मई की सुबह ११ बजे ३.५ शक्तिपीठों में से एक यहां की करवीरवासिनी श्री महालक्ष्मीदेवी से मनौती मांगी गई । इस समय उपस्थितों में से कई धर्मप्रेमियों की भावजागृति हुई ।
प्रार्थना के पश्चात हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से श्री महालक्ष्मीदेवी तथा हिन्दू राष्ट्र का जयघोष किया गया, साथ ही ‘जय भवानी जय शिवाजी’, ‘हिन्दू धर्म की जय हो’ तथा ‘जयतु जयतु हिन्दूराष्ट्रम्’ की उत्स्फूर्त घोषणाएं की गईं ।
भारत के साथ ही संपूर्ण पृथ्वी पर विश्वकल्याण हेतु हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो, साथ ही हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुुरु डॉ. जयंत आठवलेजी का देहधारी होना आवश्यक होने से उनका महामृत्युयोग टले, उनका शरीरस्वास्थ्य उत्तम रहे, संकटकाल में सभी हिन्दू धर्माभिमानियों की रक्षा हो, उनके शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक कष्टों का निवारण हो, उनकी आध्यात्मिक उन्नति हो तथा महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय कार्यान्वित हो; इसके लिए हिन्दुत्वनिष्ठों ने श्री महालक्ष्मीदेवी के चरणों में मनौती मांगी ।
उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठ
शिवसेना के करवीर तहसील प्रमुख श्री. राजू यादव, वडर समुदाय के जिलाध्यक्ष श्री. राजू सांगावकर, हिन्दू महासभा के नगर अध्यक्ष श्री. मनोहर सोरप, महिला मोर्चा की श्रीमती सुवर्णा पोवार, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के नगर अध्यक्ष श्री. शरद माळी, पतित पावन संगठन के जिलाध्यक्ष श्री. सुनील पाटिल, संजय गांधी निराधार योजना के अध्यक्ष श्री. किशोर घाटगे, हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री प्रमोद सावंत, गोविंद देशपांडे, देवराज सहानी, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री सुधाकर सुतार, मधुकर नाजरे आदि मान्यवर उपस्थित थे ।
स्त्राेत : दैनिक सनातन प्रभात