Menu Close

अंबाला (हरयाणा) : एयर कंडीशनर कंटेनर से हो रही थी गो-तस्करी, पुलिस ने पकड़ा

अंबाला : देशभर में पशु तस्करी के लिए रोज-रोज नए तरीके खोजे जा रहे हैं ! कभी किसी नामी कंपनी का लेबल ट्रक पर लगाकर मवेशियों को बार्डर पार ले जाया जाता है तो कभी एयर कंडीशनर ट्रकों में इन्हें भरकर तस्करी होती है । ऐसा ही एक मामला अंबाला में देखने को मिला । जहां बन्द बॉडी के एक एयर कंडीशन कंटेनर ट्रक में बैलों को वध के लिए पंजाब से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था ।

हालांकि, इन तस्करों की चालाकी काम नहीं आई और चंडीगढ़ हाइवे पर अंबाला के नजदीक इस ट्रक को पुलिस ने पकड लिया । गौरक्षा दल के जगदेव सुन्धु ने बताया कि इस कंटेनर ड्राइवर ने फरार होने की फिराक में कई वाहनों को टक्कर मार दी । पुलिस ने इन लोगों पर केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है ।

गो-तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में लगी अंबाला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस ने बन्द बॉडी के एक एसी ट्रक को पकडा है, जिसमें ६ जिंदा बैल मिले हैं । गौ सेवक दल के प्रधान जगदेव का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब की ओर से एक बन्द बॉडी वाले एसी ट्रक में डालकर कुछ मवेशियों को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है । बलदेव नगर पुलिस थाने को इसकी सूचना दी गई और पुलिस ने ट्रक की धरपकड़ के लिए फील्डिंग लगा दी ।

बताया जा रहा है कि जब यह ट्रक चंडीगढ़-अंबाला हाइवे पर पहुंचा और इसके चालक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो इसने रुकने की बजाय गाड़ी के स्पीड बढा दी । रफ्तार के नशे में चूर ट्रक चालक ने कई गाडियों को भी टक्कर मार दी परंतु कुछ दूर भागने पर यह पकडा गया । जब कंटेनर को खोलकर चेक किया तो इसमें ६ जिंदा बैल मिले, जिन्हें देखभाल के लिए गौशाला में लाया गया है ।

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *