Menu Close

हुपरी (जनपद कोल्हापुर) में श्री अंबामाता के चरणों में हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा मनौती !

परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए विविध स्थानों पर हिन्दू  अभियान !

श्री अंबामाता से प्रार्थना कर मनौती मांगते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

हुपरी (जनपद कोल्हापुर, महाराष्ट्र) : वैशाख कृष्ण सप्तमी अर्थात ७ मई २०१८ को सनातन संस्था के संस्थापक तथा परात्पर गुरु डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी का जन्मोत्सव (७६ वां जन्मदिवस) संपन्न हुआ । उन्हें दीर्घायु प्राप्त हो तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो, इसलिए ४ मई को सायंकाल ७.३० बजे हुपरी की ग्रामदेवता श्री अंबामाता मंदिर में सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति, अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन तथा श्रद्धालुआें की ओर से भावपूर्ण मनौती मांगी गई । इस अवसर पर शिवसेना महिला मोर्चा की हातकणंगले तहसीलप्रमुख श्रीमती उषा संजय चौगुले, महिला मोर्चा की हुपरी नगरप्रमुख श्रीमती मीना शशिकांत जाधव तथा श्रीमती वैशाली नीळकंठ माने के हस्तों वस्त्र तथा नारियल से देवी की गोद भरी गई ।

शिवसेना के महिला मोर्चा की कार्यकत्रियां देवी की गोद भरते हुए

‘विश्‍वकल्याण हेतु भारत सहित संपूर्ण पृथ्वी पर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो, साथ ही हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए सनातन संस्था के संस्थापक तथा परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी का महामृत्युयोग टल जाए, उनका शरीरस्वास्थ्य अच्छा रहे, संकटकाल में सभी हिन्दू धर्माभिमानियों की रक्षा हो, उनके मानसिक, शारीरिक तथा आध्यात्मिक कष्टों का निवारण हो, उनकी आध्यात्मिक उन्नति हो तथा महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय कार्यान्वित हो; इसके लिए हिन्दुत्वनिष्ठों ने श्री अंबामाता के चरणों में मनौती मांगी । हिन्दुत्वनिष्ठों ने देवी से सामूहिक प्रार्थना की ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


संभाजीनगर की ग्रामदेवता श्री सुपारी मारुति के चरणों में परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा मन्नत !

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर में मन्नत

मन्नत मांगते हुए श्रद्धालु

संभाजीनगर : श्री. सचिन खैरेसहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ एवं भक्तों ने परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संभाजीनगर की ग्रामदेवता श्री सुपारी मारुति के चरणों में भावपूर्ण मनौती मांगी।

इसके साथ ही संभाजीनगर का संकटमोचन मारुति मंदिर, बालाजी मंदिर एवं कानिफनाथ मंदिर में भी मन्नतें मांगी गई।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *