परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर में जाकर प्रतिज्ञा करने के साथ मंदिर स्वच्छता का भी आयोजन !
पुणे : ‘हिन्दू राष्ट्र’ का सर्वप्रथम व्यापक उद्घोष करनेवाले सनातन संस्था के संस्थापक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के प्रेरणास्थान परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के वैशाख कृष्ण पक्ष सप्तमी को (७ मई को) संपन्न होनेवाले ७६ वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय धर्माभिमानियों ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु उंड्री के विठ्ठल मंदिर एवं वडगावशेरी के बल्लाळेश्वर मंदिर में देवी-देवताओं के सामने प्रतिज्ञा की ।
इस अवसर पर भारतियों में सनातन हिन्दू धर्म के नैतिक मूल्यों का आचरण करने की प्रवृत्ति उत्पन्न होने, आनेवाले संकटकाल में हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के कार्य हेतु प्रयास करनेवाले एवं उसमें सहायता करनेवाले सभी हिन्दू धर्माभिमानियों की रक्षा होने, उनके शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक कष्टों का निर्मूलन होकर उनकी आध्यात्मिक उन्नति होने तथा परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का महामृत्योयुग टलकर उनका प्रकृतिस्वास्थ्य उत्तम रहने के लिए प्रार्थनाएंं की गईं ।
१. उंड्री में धर्मप्रेमी श्री. अरविंद शेंडकर एवं श्रीमती शुभांगी शेंडकर ने विठ्ठल-रुक्मिणी की भावपूर्ण पूजा कर नारियल फोडा । इस अवसर पर उपस्थित धर्मशिक्षावर्ग के महिलाओं ने ‘इस सेवा को करवाकर ईश्वर हमारा उद्धार कर रहा है । जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनौती मांगने का / प्रतिज्ञा करने का अवसर मिला । इसे हम हमारा भाग्य मानते हैं ।’ यह कहकर अपना भाव व्यक्त किया ।
२. वडगावशेरी के श्री बल्लाळेश्वर मंदिर में प्रतिज्ञा करते समय ३५-४० लोग उपस्थित थे । उपस्थित गणेशभक्तों ने भावपूर्ण प्रार्थना की । मंदिर के न्यासी एवं पुजारियों ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा की । मंदिर में साप्ताहिक ‘सनातन प्रभात’ आरंभ किया गया । मंदिर के न्यासियों ने उपस्थित भक्तों को इस साप्ताहिक में छपनेवाले हिन्दू धर्म एवं त्याेहार की जानकारी पढने का आवाहन किया ।
स्राेत: दैनिक सनातन प्रभात