परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ‘साधना एवं हिन्दू राष्ट्र’ विषय पर प्रवचन
निपाणी (कर्नाटक) : यहां की गुरुकुल करियर एकेडमी में ३ अप्रैल को परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में डाॅ. (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे ने ‘साधना एवं हिन्दू राष्ट्र’ विषय पर प्रवचन लिया । ३० छात्रों ने इस प्रवचन का लाभ उठाया । गुरुकुल करियर एकेडमी के संचालक श्री. चारुदत्त पावले ने आभारप्रदर्शन किया ।
क्षणिकाएं
१. मन की एकाग्रता कैसे साध्य करें ?, इस विषय में बताया गया तथा उपस्थित सभी से ‘श्री गुरुदेव दत्त’ नामजप करवाया गया । कई छात्रों ने इससे अच्छे अनुभव होने की बात कही !
२. संचालक श्री. चारुदत्त पावले ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘आधुनिक विज्ञान एवं आधुनिकता के संदर्भ में जानकारी देनेवाले कई लोग हैं; परंतु आनंद कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इस संदर्भ में केवल सनातन संस्था ही जानकारी देती है ! अतः आप पुनः एक बार मार्गदर्शन के लिए आएं !’’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात