परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंदिर स्वछता अभियान !
पुणे : हिन्दू धर्म में मंदिरों का महत्त्वपूर्ण स्थान है । संतों ने कहा है कि हिन्दुओं के लिए मंदिर ऊर्जा का स्रोत हैं । छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी मंदिरों की सुरक्षा, उनका जीर्णोद्धार एवं मंदिरों में नियमित आचारविधियों का प्रबंध किया था; परंतु आज धर्मशिक्षा के अभाववश हिन्दू मंदिरों की उपेक्षा की जा रही है । मंदिरों के प्रति हिन्दुओं में भावनिर्मिति हाे एवं उनमें देवताओं के प्रति कृतज्ञताभाव जागृत हो; इसके लिए परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुणे नगर के विविध क्षेत्रों के मंदिरों में सामूहिक मंदिर स्वच्छता का आयोजन किया जा रहा है । इसमें दैनिक सनातन प्रभात के पाठक, धर्माभिमानी एवं हिन्दुत्वनिष्ठों का सहभाग बढ रहा है ।
२ मई को भारती विश्वविद्यालय परिसर के इच्छापूर्ति गणेश मंदिर की सामूहिक स्वच्छता की गई । इसमें नियतकालिक सनातन प्रभात की पाठक श्रीमती वैशाली लोखंडे एवं श्रीमती कविता जगताप ने उत्स्फूर्तता से सहभाग लिया ।
२ मई को तळेगाव के सूर्यमुखी गणेश मंदिर की सामूहिक स्वच्छता की गई । इसमें गांव की जिज्ञासु श्रीमती उषा सांडभोर, श्रीमती मंगल पवार एवं श्रीमती अलका धांदरे ने मंदिर स्वच्छता में सहभाग लिया । इन सभी जिज्ञासुओं ने सेवा करते हुए बहुत आनंद प्रतीत होने की बात कही !
२८ अप्रैल को श्री तुळजाभवानी देवी मंदिर, भारती विश्वविद्यालय, २९ अप्रैल को जानुबाई मंदिर, धनकवडी, तो १ मई को श्री काशीविश्वेश्वर मंदिर में स्वच्छता की गई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात