Menu Close

पुणे में मंदिर स्वच्छता अभियान का आयोजन

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंदिर स्वछता अभियान !

पुणे : हिन्दू धर्म में मंदिरों का महत्त्वपूर्ण स्थान है । संतों ने कहा है कि हिन्दुओं के लिए मंदिर ऊर्जा का स्रोत हैं । छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी मंदिरों की सुरक्षा, उनका जीर्णोद्धार एवं मंदिरों में नियमित आचारविधियों का प्रबंध किया था; परंतु आज धर्मशिक्षा के अभाववश हिन्दू मंदिरों की उपेक्षा की जा रही है । मंदिरों के प्रति हिन्दुओं में भावनिर्मिति हाे एवं उनमें देवताओं के प्रति कृतज्ञताभाव जागृत हो; इसके लिए परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुणे नगर के विविध क्षेत्रों के मंदिरों में सामूहिक मंदिर स्वच्छता का आयोजन किया जा रहा है । इसमें दैनिक सनातन प्रभात के पाठक, धर्माभिमानी एवं हिन्दुत्वनिष्ठों का सहभाग बढ रहा है ।

भारती विश्‍वविद्यालय के परिसर के श्री काशीविश्‍वेश्‍वर मंदिर की स्वच्छता करतीं महिलाएं

२ मई को भारती विश्‍वविद्यालय परिसर के इच्छापूर्ति गणेश मंदिर की सामूहिक स्वच्छता की गई । इसमें नियतकालिक सनातन प्रभात की पाठक श्रीमती वैशाली लोखंडे एवं श्रीमती कविता जगताप ने उत्स्फूर्तता से सहभाग लिया ।

तळेगाव के श्री सूर्यमुखी गणेश मंदिर की स्वच्छता करते हुए कार्यकर्ता

२ मई को तळेगाव के सूर्यमुखी गणेश मंदिर की सामूहिक स्वच्छता की गई । इसमें गांव की जिज्ञासु श्रीमती उषा सांडभोर, श्रीमती मंगल पवार एवं श्रीमती अलका धांदरे ने मंदिर स्वच्छता में सहभाग लिया । इन सभी जिज्ञासुओं ने सेवा करते हुए बहुत आनंद प्रतीत होने की बात कही !

२८ अप्रैल को श्री तुळजाभवानी देवी मंदिर, भारती विश्‍वविद्यालय, २९ अप्रैल को जानुबाई मंदिर, धनकवडी, तो १ मई को श्री काशीविश्‍वेश्‍वर मंदिर में स्वच्छता की गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *