किले सिंहगड पर सामुहिक स्वच्छता के लिए हिन्दूत्वनिष्ठ हुए संगठित !
पुणे : किले सिंहगड (पुणे) में शिवप्रेमी-दुर्गप्रेमी, सनातन के हितचिंतक, नियतकालिक सनातन प्रभात के वाचक, हिन्दू धर्माभिमानियों के साथ हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ६ मई को प्रातः सामुहिक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया था। इस अभियान का मूल उद्देश्य यह था कि, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज के गडकिलों के प्रति युवकों में अभिमान उत्पन्न हो, गडकिलों का संवर्धन एवं मावलों (शिवछत्रपति के सैनिक) के बलिदान का स्मरण रहें साथ ही स्वराज्य का अमूल्य हिस्सा होनेवाले गडकिलों के प्रति आदर प्रतीत हो !’ इस समय नरवीर तानाजी मालुसरे के समाधीस्थल का परिसर तथा अमृतेश्वर मंदिर की स्वच्छता की गई। इस अभियान में २५ धर्माभिमानी युवक-युवतियां सम्मिलित हुई थी।
शिवछत्रपति के वास्तु की स्वच्छता तथा संवर्धन करना ही उन्हें वास्तव में श्रद्धांजली अर्पण करना है ! – श्री. अमोल भोंडवे
स्वच्छता अभियान देखकर गड पर उपस्थित शिवप्रेमी श्री. अमोल भोंडवे ने सभी धर्मप्रेमियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, ‘‘यह अभियान देखकर अत्यंत अच्छा प्रतीत हुआ ! शिवछत्रपति के वास्तु की स्वच्छता, जीर्णोद्धार तथा संवर्धन यही शिवछत्रपति को अर्पण की गई वास्तविक श्रद्धांजली ही है। नए शिल्प, स्मारकों का निर्माणकार्य करने की अपेक्षा अस्तित्व में होनेवाले पुरातन ऐतिहासिक वास्तुओं की देखभाल करना, संवर्धन करना ही श्रेयस्कर है। आप के कार्य को मेरा विनम्र अभिवादन ! ’’
क्षणिकाएं
१. धर्माभिमानी सर्वश्री सूरज चोरघे, गणेश पवार, प्रसाद महाडिक, समीर रानवडे, रामय्या कलाल, आकाश जगदणे, आशिष कौर, कु. कार्तिकी जगताप तथा कु. तनया जगताप इस अभियान में सक्रिय सहभागी हुए थे !
२. श्री. समीर रानवडे ने स्वयं व्यस्त होते हुए भी अपना चारपहिया वाहन उपलब्ध करवाया। ‘वसुंधरा फाउंडेशन’ के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान देखकर स्वयं भी सम्मिलित हुए !
३. सभी ने उत्स्फूर्त रूप से कहा कि, ‘इस प्रकार का अभियान पुनः आयोजित करें। उसमें हम सभी सम्मिलित होंगे !’ परात्पर गुरुदेवजी के चैतन्य के कारण संपूर्ण अभियान में गर्मी के कष्ट प्रतीत नहीं हुए ! सभी को यह प्रतीत हुआ कि, ‘यह कार्य गुरुदेव स्वयं ही करवा रहे हैं !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात