Menu Close

पाकिस्तान से विस्थापित हुए हिन्दुओं को भारत की नागरिकता देना आवश्यक ! – हिन्दू जनजागृति समिति

वणी (जिला यवतमाळ, महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी हिन्दू

वणी : यहां के तहसिल चौकपर २८ अप्रैल को दोपहर ४ से ६ बजे की अवधि में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में निम्न मांगें रखी गईं। इस अवसर पर श्री. लहू खामणकर ने पाकिस्तान से विस्थापित हुए हिन्दुओं को भारतीय नागरिकता देने की मांग उठाई। श्री. लोभेश्‍वर टोंगे ने अपना मतप्रदर्शन करते हुए कहा कि श्रद्धालुओंद्वारा मंदिरों में श्रद्धापूर्वक अर्पित धन को सामूहिक विवाह समारोहोंपर उडा देना श्रद्धालुओं की भावनाओं का अनादर है ! श्रीमती कल्पना खामणकर ने मांग करते हुए कहा कि भीमा-कोरेगाव प्रकरण में महाराष्ट्र बंद के कारण हुई सार्वजनिक संपत्ति की हुई हानि की प्रकाश आंबेडकर से आपूर्ति की जाए। श्रीमती अरुणा ठाकरे ने कर्नाटक सरकारद्वारा लिंगायत समुदाय को स्वतंत्र धर्म के रूप में प्रदान की गई श्रेणी को निरस्त करने की मांग की। श्रीमती मंदा पारखी ने कोल्हापुर के श्री महालक्ष्मी मंदिर में महिला पुजारियों की नियुक्ति कर सहस्रों वर्षों की परंपरा को किसी भी हिन्दू धर्माचार्यों की सहमति के बिना तोडा नहीं जाना चाहिए, ऐसी मांग की।

इस आंदोलन में उपस्थित गोरक्षकों में से श्री. कल्याण पांडे ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। इस आंदोलन में श्रीराम गोरक्षा संगठन के सर्वश्री नरेश निकम, कपिल कुंटलवार, अमोल दोरखंडे, सचिन जोशी, कामेश त्रिवेदी, भारत निमसटकर एवं राहुल कोडे का सक्रिय सहभाग था। इस अवसर पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में २०० लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए। इस आंदोलन में समाज में से अन्य हिन्दू भी सम्मिलित हुए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *