मुंबई में मंदिरों की स्वच्छता में धर्मप्रेमियों का सहभाग !
मुंबई : धर्मप्रेमी, सनातन प्रभात के पाठक एवं साधकोंद्वारा २८ अप्रैल को घाटकोपर (पूर्व) के भटवाडी के गणपति मंदिर की स्वच्छता की गई। मंदिर के न्यासियों ने ३ मई को आरती के पश्चात विषय रखने की अनुमति दी।
२९ अप्रैल को साधक एवं धर्मप्रेमियों ने जोगेश्वरी के पिंपळेश्वर महादेव मंदिर की स्वच्छता की। ३० अप्रैल को धर्मप्रेमी और साधकों ने विरार (पूर्व) के दत्त मंदिर की स्वच्छता की। मंदिर के न्यासी श्री. वैद्य ने इस उपक्रम में सहयोग दिया।
साधक एवं सनातन प्रभात के पाठकों ने १ मई को अंधेरी (पश्चिम) के हनुमान मंदिर की स्वच्छता की, तो नेरूळ (नई मुंबई) के गावदेवी मंदिर की भी स्वच्छता की गई।
साधक एवं पाठकों ने ३ मई को सांताक्रूज के श्री साईबाबा मंदिर की स्वच्छता की। इस समय धर्मप्रेमि यह मंदिर अपना ही है, इस भाव से सेवा में सम्मिलित हुए !
बोईसर में धर्मप्रेमियोंद्वारा मंदिर स्वच्छता !
बोईसर : धर्मप्रेमी एवं साधकों ने १ मई को दत्त मंदिर की स्वच्छता की। इसमें श्री. संजय नारखेडे एवं श्री. कोल्हे ने सहयोग किया। इस उपक्रम में ११ से १२ वर्ष के २ बच्चों ने भी सहभाग लिया। इनमें से एक बच्चे ने कहा, हमने यदि साधकों के साथ मंदिर की स्वच्छता की, तो हमें भी पुण्य की प्राप्ति होगी !
पवई के दुर्वाप्रिय गणेश मंदिर में लोगों ने की श्री गणेश से प्रार्थना !
मुंबई : हिन्दुत्वनिष्ठ, धर्मप्रेमी, सनातन के पाठक एवं गणेशभक्त और जिज्ञासुओं ने मिलकर पुरोहित श्री. सदाशिव कुलकर्णीसहित श्री गणेश के चरणों में मन्नत मांगी। उपक्रम के प्रारंभ में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सतीश सोनार ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को श्री गणेश से मन्नत मांगने का उद्देश्य एवं महत्त्व विशद किया साथ ही हिन्दू राष्ट्रजागृति अभियान की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर बजरंग दल के श्री. संतोष गुप्ता ने कहा, सभी हिन्दुओं ने यदि इस प्रकार से हर उपक्रम में सहभाग लेकर हिन्दुत्व एवं धर्म का कार्य किया, तो निश्चित रूप से संतोंद्वारा बताए गए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होगी ! मैं मेरे कार्यकर्ताओं के साथ हिन्दू जनजागृति समिति के हर उपक्रम में सहभाग लूंगा !
विश्व हिन्दू परिषद के श्री. रामकृष्ण राव ने कहा, हिन्दू समाज लव जिहाद, गोहत्या, धर्मांतर जैसे अनेक समस्याओं से त्रस्त है। अतः हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा चलाए जा रहे हिन्दू राष्ट्रजागृति अभियान में सहभागी होना हर हिन्दू का कर्तव्य है ! उन्होंने पवई विभाग में सूचना अधिकार कार्यशाला लेना सुनिश्चित किया।
दुर्वाप्रिय गणेश मंदिर के न्यासी श्री. विलास मारलेकर ने भी मंदिर में चलाए गए उपक्रम के लिए समाधान व्यक्त किया !
ऐरोली के श्री महादेव मंदिर की स्वच्छता के पश्चात वातावरण में बडा परिवर्तन !
ऐरोली (नई मुंबई) : १ मई को यहां की धर्मप्रेमी महिलाएं, हितचिंतक एवं बालसाधकों ने महादेव मंदिर की स्वच्छता की। इस समय दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु ने विषय सुनकर मंदिर स्वच्छता की सेवा में उत्स्फूर्तता से सहभाग लिया एवं उन्होंने ऐसे उपक्रम इसके आगे भी चलाए जाने की अपेक्षा व्यक्त की। उपस्थित धर्मप्रेमियों को मंदिर स्वच्छता के पश्चात मंदिर के वातावरण में बडा अच्छा परिवर्तन प्रतीत हुआ !
३ मई को सेक्टर १७ के श्री दत्तमंदिर में भगवान दत्तात्रेय के चरणों में पुरोहितों की ओर से मन्नत मांगी गई। इस अवसरपर ३ धर्मप्रेमी महिलाएं एवं ३ साधक उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात