जानकारों के अनुसार इस्लाम खुले में नमाज को अनुमती नहीं देता फिर भी खुले में नमाज क्यों ? सरकार ने इसपर पूर्णत: प्रतिबन्ध लगाना चाहिए – सम्पादक, हिन्दुजागृति
गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज पढने को लेकर पुलिस और मुस्लिम पक्ष की बैठक में निर्णय लिया गया है कि, गुरुग्राम में अब १२५ नहीं बल्कि केवल ३७ जगहों पर ही खुले में नमाज पढी जाएगी । जिन ३७ जगहों पर नमाज पढी जाएगी उनमें १३ सरकारी स्थान हैं ।
पुलिस सुरक्षा के बीच पढी जाएगी नमाज
पुलिस और मुस्लिम पक्ष की बैठक में निर्णय हुआ है कि, किसी भी विवादित स्थान पर नमाज नहीं पढी जाएगी । इतना ही नहीं जिन ३७ जगहों पर नमाज पढी जाएगी, वहां पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे ।
बता दें कि, नमाज पढने को लेकर विवाद के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक की थी । इससे पहले मुस्लिम समाज के लोगों ने लगभग १०० जगहों पर नमाज पढने के लिए जगह मांगी थी ।
१५ मई तक सभी अधिकारियों की छुट्टिया रद्द
वहीं, नमाज विवाद को लेकर बढते तनाव के बीच जिला प्रशासन ने १५ मई तक सभी अधिकारियों की छुट्टिया रद्द कर दी है । शहर में जुम्मे की नमाज़ और तीन नगर पालिकाओं के चुनाव को लेकर की सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं ।
स्त्रोत : एबीपी न्युज