Menu Close

संभाजीनगर (औरंगाबाद-महाराष्ट्र) हिंसा : पिछले कई दिनों से सुलग रही थी तनाव की चिंगारी

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में शुक्रवार रात को हुई हिंसा के पीछे केवल नल कनेक्शन का विवाद नहीं है, बल्कि और भी कारण सामने आए है ! पहला कारण बताया जाता है कि, शाहगंज में ३ करोड रुपये की लागत से ऐतिहासिक सरदार बल्लभ भाई पटेल पुतले का नूतनीकरण किया जाना है परंतु, वहां पान टपरी लगानेवाले हटने के लिए तैयार नहीं हैं । इससे धार्मिक वैमनस्य बढा । दूसरा, शाहगंज बाजार पेठ में दुकानों के सामने ठेला लगता है । व्यापारियों ने पार्षद लच्छू पहलवान से इसकी शिकायत की थी । लच्छू पहलवान ने फेरीवालों को हटाने के लिए महानगर पालिका को पत्र दिया था । इससे धर्मांधों का एक गुट भडक गया था ।

इस हिंसा के पीछे जो तीसरी वजह है वह अधिक भयंकर है ! बताया गया है कि कुछ दिन पहले शाहगंज में एक व्यक्ति ने आम खरीदा था जिसमें से अधिकतर खराब निकला । खराब आम बदलने के लिए जब व्यक्ति दुकानदार के पास गया तो कई लोगों ने मिलकर उसे पीट दिया था । एक अन्य कारण शिवसेना के नेताओं ने दिया है । उनके अनुसार हिंसाग्रस्त इलाके में एक महिला से छेडछाड की गई थी । इसके बाद दो समुदाय एक दूसरे से भिड गए थे । तब स्थिति इतनी तनावपूर्ण नहीं हुई थी परंतु, हिंसा शुरू होने पर विवाद की सारी कडियां जुडती चली गईं जिससे मामला बढ गया !

दिव्यांग जगनलाल की दम घुटकर हुई मौत

हिंसा की आग में दिव्यांग जगनलाल बंसीले (६२) और अब्दुल हारून कादरी (१७) की मौत हो गई । पता चला है कि जगनलाल के घर के बाहर उपद्रवियों ने उत्पात मचाया । इस दौरान घर में आग लग गई जिससे उनकी मौत हो गई । वहीं, अब्दुल पुलिस की प्लास्टिक बुलेट से घायल हुआ था । उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था । शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई ।

ओवैसी ने की लच्छू पहलवान पर कार्रवाई की मांग

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना के लिए पार्षद लच्छू पहलवान की भूमिका की जांच मांग की है । उन्होंने ट्वीट कर संभाजीनगर हिंसा की जांच की मांग की है । उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजने की अपील की है !

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *