Menu Close

चेन्नई में जनकल्याण संस्था की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग

कार्यशाला में बालसंस्कारवर्ग लेते हुए श्रीमती सुधा

चेन्नई : कांची मठ का एक अंग जनकल्याण संस्था की ओर से ७ से १२ मई की अवधि में चेन्नई के चेतपूत के शंकरालयम् में १० से १५ वर्ष आयुसमूह के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बालसंस्कारवर्ग लिए गए । इस बार आचारधर्म के विषय में विविध कृत्यों की जानकारी दी गई । हिन्दू संस्कृति के अनुसार जन्मदिवस कैसे मनाएं ?, हस्तांदोलन के स्थानपर नमस्कार क्यों करें ? इत्यादि धर्माचरण के कृत्यों के विषय में जानकारी दी गई । इस बालसंस्कारवर्ग में सभी बच्चों ने उत्स्फूर्तता से सहभाग लिया ।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रन, श्रीमती सुगंधी जयकुमार, श्रीमती कल्पना बालाजी तथा श्रीमती सुधा ने ये वर्ग लिए । लगभग २५ बच्चों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया । अंतिम दिन सभी बच्चों को सनातन की ओर से तमिल भाषा के लघुग्रंथों का वितरण किया गया । जनकल्याण संस्था की ओर से हिन्दू जनजागृति समिति को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *