इंदूर (तेलंगाना) : भारत में कई सम्राट तथा शूर राजा हो गए; परंतु केवल विजयनगर साम्राज्य ही ३५० वर्षोंतक टिका रहा । हमारे राजाआें ने कभी भी धन के लालच में अथवा दूसरों के राज्योंपर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए किसीपर आक्रमण नहीं किए । त्रेतायुग में प्रभु श्रीरामजी ने रावणवध के पश्चात लंका का राज्य विभीषण को सौंपा । श्रीकृष्णजी ने भी कंसवध कर मथुरा जीत ली; परंतु उन्होंने उसे राजा उग्रसेन को सौंपकर स्वयं द्वारका का निर्माण किया । इस श्रेष्ठ परंपरा को नष्ट करने का षडयंत्र आज चल रहा है । आज की लोकतांत्रिक व्यवस्था में न्याय, शिक्षा, राज्य आदि व्यवस्थाएं विदेशी पद्धति से चलाई जा रही हैं । इस स्थिति में परिवर्तन लाने के लिए हमें हिन्दू राष्ट्र की मांग करनी चाहिए; क्योंकि हिन्दू राष्ट्र ही संपूर्ण मनुष्यजाति का कल्याण कर सकता है । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने इंदूर (तेलंगना) में वहां के धर्मप्रेमी आधुनिक वैद्यों को संबोधित करते हुए ऐसा प्रतिपादित किया ।
डॉ. जलगम तिरुपत्ति के तत्त्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रारंभ में समिति के श्री. नेला तुकाराम ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया । इस कार्यक्रम में २५ आधुनिक वैद्य उपस्थित थे ।
क्षणचित्र : सभी आधुनिक वैद्यों ने प्रत्येक शनिवार को स्थानीय हनुमान मंदिर में आकर राष्ट्र एवं धर्म के विषय में विचारविमर्श करना सुनिश्चित किया तथा प्रत्येक मास में चिकित्सा शिविर का आयोजन करना सुनिश्चित किया ।