Menu Close

भागलपुर में पोखर की खुदाई में भगवान शिव के परिवार समेत अष्टधातु की ९ मूर्तियां मिलीं

भागलपुर (बिहार): भागलपुर के सबौर में बैजलपुर पंचायत के अमडाढ़ पोखर से मिट्टी निकालने के दौरान शंकर, पार्वती, गणेश और बुद्ध की अष्टधातु से बनी नौ मूर्तियां मिली हैं। इसके अलावा पत्थर के दो चौकौर भी मिले हैं। सभी को स्थानीय शिव मंदिर में रख दिया गया है।

ग्रामीणों के मुताबिक, गुरुवार को स्थानीय स्थानीय शिव मंदिर के पास से सटे पोखर से मजदूर मिट्टी निकाल रहे थे। मजदूरों ने बताया कि कुदाल से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर में मिट्टी भर रहे थे। तीन बजे मिट्टी काटते वक्त जोर से आवाज हुई। जब और मिट्टी निकाला गया तो पहले पार्वतीजी की मूर्ति मिली।

इसके बाद एक-एक कर वहां से नौ मूर्तियां मिलीं। सूचना मिलने पर बीडीओ ममता प्रिया, उपप्रमुख बहुरण मंडल, पंचायत के मुखिया जफर अजाद, सरपंच व ग्रामीणों ने बताया कि भगवान बुद्ध, मां पार्वती व गणेश जी के अलावा भगवान शंकर की मूर्तियां हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि तीन वर्ष पहले भी अष्टधातु की कुछ मूर्तियां व कुछ स्तम्भ पोखर से निकला था। पोखर के पास के मंदिर का शिवलिंग ८० साल पहले निकला था। तब ग्रामीणों ने चंदा कर मंदिर बना दिया। सिर्फ यही नहीं, उस मंदिर से हटकर एक अन्य शिवलिंग भी आठ फुट नीचे मिला था। मौके पर पहुंची बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि इसे लेकर बड़े अधिकारियों से बात हुई है। पुरातत्व विभाग से बातकर इस जगह की खुदाई करायी जाएगी, ताकि मूर्तियों के इतिहास के बारे में कुछ जानकारी मिल सके।

स्त्रोत : डेली  हंट

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *