Menu Close

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र में विविध स्थानों पर आयोजित किया गया ‘हिन्दू राष्ट्रजागृति अभियान’ !

जयसिंगपुर (जिला कोल्हापुर) : परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के दीर्घायुष्य के लिए एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना में आनेवाली बाधाएं दूर करने हेतु जयसिंगपुर की ग्रामदेवता श्री सिद्धेश्वर मंदिर में १३ मई को मन्नत मांगी गई। उस समय भाजपा के मंडल चिटणीस श्री. राजेंद्र दाईंगडे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. शंकरराव कुलकर्णी, सनातन संस्था के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता ऐसे कुल मिला कर २५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

ग्रामदैवत श्री सिद्धेश्वर देवालय में मन्नत मांगते हुए धर्मप्रेमी
श्री गजानन महाराज मंदिर में मन्नत मांगते हुए धर्मप्रेमी
शिरोळ के भोजनपात्र मंदिर में मन्नत मांगते हुए धर्मप्रेमी

उस समय श्री. शंकरराव कुलकर्णी ने कहा कि, ‘‘मन्नत मांगना अर्थात एक प्रकार से परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के लिए किया गया महामृत्युजंय यज्ञ ही है ! सर्व धर्मप्रेमियों का आयुष्य उन्हें प्राप्त हो, ऐसी प्रार्थना भी मैं उनके लिए करता हूं !’’ शिरोळ के भोजनपात्र मंदिर एवं गजानन मंदिर में भी मन्नत मांगी गई।

धुळे में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से स्वातंत्र्यवीर सावरकर एवं रानी लक्ष्मीबाई के स्मारकों की स्वच्छता

धुळे में रानी लक्ष्मीबाई के स्मारक की स्वच्छता करते हुए धर्मप्रेमी

धुळे : ‘जिन क्रांतिकारकों के कारण देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई, उन क्रांतिकारकों के स्मारक खडे किए जाते हैं; किंतु उनकी स्वच्छता के साथ सभी बातों की पूरीतरह से अनदेखी की जाती है। सभी को उनका विस्मरण हुआ है, अपितु हम इन क्रांतिकारकों का विस्मरण नहीं होने देंगे !’, यही भाव मन में रखते हुए हाल ही में हिन्दू जनजागृति समिति, धुळे की ओर से स्वातंत्र्यवीर सावरकर एवं रानी लक्ष्मीबाई के स्मारकों की स्वच्छता की गई। परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के अंतर्गत आयोजित हिन्दू राष्ट्रजागृति अभियान का एक भाग के रूप में यह अभियान आयोजित किया गया।

उस समय धुळे के हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से सेवा करनेवाले धर्मप्रेमी श्री. पियुष खंडेलवाल, श्री. मयूर बागुल, श्री. संजय शर्मा, कु. रौनक महाजन, कु. गणेश माळी, कु. गौरव जाधव एवं श्री. भगवान चव्हाण इस अभियान में सहभागी हुए थे। धुळे में इसी प्रकार से स्मारकों की स्वच्छता करने का निश्चय धर्मप्रेमि युवकों ने किया !

धुळे में आयोजित हिन्दू एकता दिंडी (फेरी) सफल करने का हिन्दू जनजागृति समिति के साथ अन्य हिन्दूत्वनिष्ठ संगठनों का निर्धार !

हिन्दू एकता दिंडी की नियोजन बैठक के लिए उपस्थित समिति के साधक एवं धर्माभिमानी

धुळे : सनातन संस्था के संस्थापक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के प्रेरणास्थान परात्पर गुरु डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत में २८ अप्रैल से २८ मई २०१८ इस कालावधी में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ अधिक उत्साहपूर्ण वातावरण में आरंभ है। इस अभियान का मूल उद्देश्य है, ‘समस्त हिन्दुओं के अधिकार का हिन्दू राष्ट्र निर्माण हो, मानवजाति का कल्याण हो !’ इस अभियान के अंतर्गत हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु देवताओं के पास मन्नत मांगना, ‘साधना’ इस विषय पर प्रवचनें आयोजित करना, शौर्य जागरण के कार्यक्रम आयोजित करना, हिन्दू राष्ट्रजागृति सभाओं का आयोजन करना, मंदिरों की स्वच्छता करना एवं हिन्दू ऐक्य के लिए दिंडी का आयोजन करना, ऐसे उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी अभियान का एक भाग के रूप में आगामी २० मई को धुळे में सायंकाल ५.३० बजे ‘भव्य हिन्दू एकता दिंडी’ का आयोजन किया गया है। इस दिंडी की प्रथम बैठक आग्रा रोड के नृसिंह मंदिर में संपन्न हुई।

दिंडी प्रकाश टॉकीज के छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले से आरंभ होकर आग्रा रोड के श्रीराम मंदिर तक जाएगी। यह दिंडी संपूर्णतया पारंपारिक पद्धति से संपन्न होगी। उसमें विभिन्न चित्ररथ, देखावों के साथ, सांस्कृतिक पथक होंगे।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आवाहन किया गया है कि, ‘इस दिंडी में सभी अपना संप्रदाय, संगठन से परे हो कर केवल एक ‘हिन्दू’ के रूप में सम्मिलित रहें !’ बैठक के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद इन हिन्दूत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधी भी उपस्थित थे। साथ ही यह दिंडी सफल हो एवं शीघ्रातिशीघ्र हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो; इसलिए देवताओं के पास मन्नतें भी मांगी गई !

वाडीभोकर गोंदुर (धुळे) में हिन्दू जन्जागृति समिति की ओर से शौर्य जागरण शिविर उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न !

शिविर में मार्गदर्शन का लाभ लेते हुए शिविरार्थी

धुळे : यहां के ज्ञानेश्वर माऊली पाठशाला आयोजित आध्यात्मिक बालसंस्कार शिविर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शौर्य जागरण शिविर का आयोजन किया गया था।

इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. हर्षद खानविलकर ने सम्मिलित छात्रों को वर्तमान में ‘शौर्य जाागृत करने की आवश्यकता एवं हिन्दू धर्म में संस्कृति का महत्त्व’ इन विषयों पर मार्गदर्शन किया। शिविर के दूसरे सत्र में स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग के युवकों ने कराटे, लाठी एवं दंडसाखळी चलाने केप्रात्यक्षिक प्रस्तुत किए। उपस्थित छात्रों ने उसे उत्स्फूर्त प्रतिसाद देते हुए इस प्रकार का प्रशिक्षण नियमित प्राप्त होने के संदर्भ में पूछा !

ज्ञानेश्वर माऊली पाठशाला के श्री सुदर्शन महाराज ने भी शौर्य जागरण शिविर के अनुसार नियमित स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग की मांग की। श्री प्रकाश महाराज ने कहा कि, ‘छात्रों के साथ हम भी प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित होंगे; क्योंकि यह समय की आवश्यकता है !’ इस शिविर का लाभ ५१ शिविरार्थियों ने ऊठाया।

मिरज के विख्यात अंबामाता मंदिर में मांगी मन्नत !

मिरज के अंबामाता मंदिर में मन्नत मांगते हुए धर्मप्रेमी

ब्राह्मणपुरी, मिरज के विख्यात अंबामाता मंदिर में ८ मई को देवी के पास मन्नत मांगी गई। उस समय १० धर्मप्रेमी उपस्थित थे। वाळवे गली के श्रीदुर्गामाता मंदिर में देवी के पास भी मन्नत मांगी गई। उस समय ५ सनातन प्रभात के पाठक एवं ११ धर्माभिमानी उपस्थित थे। जत के श्री यल्लामा देवी के पास भी मन्नत मांगी गई। उस समय ८ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

तुजारपुर (ईश्वरपुर) में युवतियों के लिए शौर्यजागरण विषय पर अधिवक्ती (श्रीमती) भारती जैन ने मार्गदर्शन किया। उसका लाभ २५ युवतियों ने ऊठाया।

सोलापुर में ‘सूचना अधिकार’ कार्यशाला

सोलापुर में सूचना अधिकार कार्यशाला में उपस्थित धर्मप्रेमी

सोलापुर : १३ मई को यहां के घोंगडे वसाहत के पुराने दत्तमंदिर में परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के ७६ वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए ‘सूचना अधिकार’ कार्यशाला संपन्न हुई। इस कार्यशाला में हिन्दू विधिज्ञ परिषद के महाराष्ट्र राज्य अधिवक्ता संगठक एवं हिन्दू जनजागृति समिति पुरस्कृत सुराज्य अभियान के समन्यवक अधिवक्ता नीलेश सांगोलकर वक्तव्य कर रहे थे। अपने वक्तव्य में उन्होंने यह प्रतिपादित किया कि, ‘प्रचलित व्यवस्था में होनेवाला भ्रष्टाचार प्रतिबंधित करना, हिन्दू धर्म एवं संस्कृति पर आनेवाली आपत्ति रोकना, उसके लिए सूचना अधिकार एक प्रभावी शस्त्र है। इस अधिकार का उपयोग केवल राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा हेतु ही करना चाहिए।’ इस कार्यशाला के लिए ६० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे। उस समय अधिवक्ता सांगोलकर का आदर श्रीराम युवा सेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री. राजकुमार पाटिल ने श्रीफल देकर किया। साथ ही श्री. दत्तात्रेय पिसे ने सूत्रसंचलन किया।

अधिवक्ता सांगोलकर ने आगे यह वक्तव्य किया, ‘यदि सर्वसाधारण जनता सूचना अधिकार का उपयोग व्यवस्था में होनेवाले दोष, न्यूनता एवं अपप्रकार दूर करने हेतु करें, तो सुराज्य शीघ्र ही आएगा।’’ सूचना अधिकार अधिनियम की सभी महत्त्वपूर्ण बातों पर अधिवक्ता सांगोलकर ने उपस्थितों को वस्तुनिष्ठ मार्गदर्शन किया।

विशेषताएं

१. अनेक धर्मप्रेमी आस पास के अन्य गांवों से कार्यशाला के लिए उपस्थित रहें !

२. उस समय धर्माभिमानियों ने कहा कि, ‘‘सूचना अधिकार कानून के संदर्भ में अधिक विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई। हम इस कानून का सुराज्य लाने के संदर्भ में उपयोग करेंगे !’’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *