भारत के हिन्दुओं की एवं उनके आस्थास्थानों की सुरक्षा न करनेवाले राज्यकर्ता इस्लामी देश के हिन्दुओं की एवं उनके आस्था स्थानों की सुरक्षा के लिए क्या कभी प्रयास कर सकते हैं ?
ढाका : अज्ञात व्यक्तियोंद्वारा ९ मई की रात में बांग्लादेश के गोपालगंज नामक जिला मुख्यालय के श्री महाशन काली मंदिर में देवी की मूर्ति की २ उंगलियां तोड दी एवं मंदिर परिसर में तोडफोड की !
इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन ने अभी किसी को बंदी नहीं बनाया है। बांग्लादेश का हिन्दू संगठन ‘बांग्ला देश माईनॉरिटी वॉच’ के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोष ने यह जानकारी दी।
१. तोडफोड की आवाज सुनकर मंदिर के मुख्य पुजारी श्री. चंडीदास विश्वास ने पूछा, ‘‘कौन है वहां ?’’, ऐसा पूछा। दूसरे दिन प्रातः पुजारी को मूर्ति की तोडफोड किए जाने की घटना सामने आई। पुजारीद्वारा स्थानीय पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किए जाने के पश्चात गोपालगंज नगर के महापौर काजी लियाकत अली एवं पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का अवलोकन किया।
२. घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोष ने पुलिस थाने के संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया। तब पुलिस अधिकारियों ने उनको बताया कि अभी अपराधियों की पहचान नहीं हुई है एवं कोई प्रमाण भी नहीं मिला है !
३. अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोष ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लेकर आरोपियों को बंदी बनाया जाए एवं उनके विरोध में कठोर कार्रवाई करने की मांग की एवं बांग्लादेश के हिन्दू मंदिरों को संरक्षण प्रदान कर जिस मूर्ति की तोडफोड की गई है, उस मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति की प्रतिष्ठापना करने की भी मांग की !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात