जो बात गोरक्षकों को पता चलती है, वह पुलिस को क्यों नहीं ? पुलिस गोहत्या रोकने में नाकाम रहती है इसलिए गोरक्षकों को कानून हाथ में लेना पड रहा है ! हिन्दुआें के गोमाता देवता समान है, उसकी हत्या करना कोर्इ भी हिन्दू सहन नहीं कर सकता – सम्पादक, हिन्दुजागृति
सतना : मध्य प्रदेश के सतना में गोहत्या की आशंका में २ धर्मांध व्यक्तियोंद्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है ! गोरक्षकों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गर्इ आैर अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामले में ४-५ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, सतना जिले के बदेरा थाना क्षेत्र में पड़नेवाले अमगार गांव में गोहत्या के शक में दो व्यक्तियों पर कथित गोरक्षकों ने गुरुवार की देर रात हमला किया, जबकि पुलिस घटनास्थल पर शुक्रवार को तड़के पहुंची। घायल व्यक्ति को जबलपुर के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां वह अभी भी कोमा में है !
जब वह घटनास्थल पर पहुंची उस वक्त ४५ वर्षीय रियाज की मौत हो चुकी थी, जबकि ३३ वर्षीय शकील गंभीर रूप से घायल था। पुलिस ने घटनास्थल से मृत गोवंश और थैले में रखा गोवंश का मांस भी बरामद किया है।
पिटाई में जख्मी की हालत बेहद गंभीर
जानकारी के अनुसार, गांव को लौट रहे दो व्यक्तियों ने गांव से बाहर वन क्षेत्र में कुछ लोगों को गोवंश के साथ देखा। उन्होंने गांववालों को गोहत्या की सूचना दी। देर रात ही करीब दर्जन भर गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां से चार व्यक्ति भाग खडे हुए, लेकिन रियाज और शकील भाग नहीं सके। ग्रामीणों ने रियाज और शकील की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें रियाज की मौत हो गई और शकील गंभीर रूप से घायल हो गया !
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स