Menu Close

बलात्कारों की बढती घटनाएं एवं यौन शोषण पर प्रतिबंध हेतु अश्लील सार्इट्स पर प्रतिबन्ध लगाएं – राजन बुणगे, हिन्दू जनजागृति समिति

सोलापुर में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी

सोलापुर : १६ मई को यहां संपन्न हुए राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने ऐसी मांग की कि, ‘कठुआ एवं उन्नाव बलात्कारों की घटना के पश्चात केंद्र शासन ने १२ वर्ष के नीचे के अल्पवयीन लडकियों पर बलात्कार करनेवाले को फांसी का दंड देने का महत्त्वपूर्ण अध्यादेश पारित किया था। अध्यादेश के हस्ताक्षर अभी तक सुखें नहीं, इतने में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद मदरसे में ११ वर्ष की अल्पवयीन हिन्दू लडकी पर धर्मांध मौलवी एवं अल्पवयीन लडके ने सामुहिक बलात्कार किया !

बलात्कार के घटनाओं की मात्रा बढ जाने के पीछे ‘अश्लील संकेतस्थल (पॉर्नसाइटस्) देखा जाना’ यह मुख्य कारण है ! अतः अश्लील संकेतस्थलों पर (‘पॉर्नसाईटस्’ पर) पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना आवश्यक है !’ इस अवसर पर भूतपूर्व नगरसेवक श्री. बापू ढगे, श्रीमती राजश्री देशमुख, श्रीमती अनिता बुणगे, श्री. विनोद रसाळ, श्री. दत्तात्रय पिसे ने अपने मनोगत व्यक्त किये।

आंदोलन के पश्चात अप्पर जिलाधिकारी श्री. रामचंद्र शिंदे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उस समय श्री. जनार्दन चाफकरंडे, श्री. जनार्दन कारंडे, श्री. विकी दिल्लीवाले, श्री. अर्जुनसिंग शिवशिंगवाले, योग वेदांत सेवा समिति के साधक श्रीमती कांता पाटिल, श्रीमती पाणीभाते के साथ अधिक संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *