‘जयपुर (राजस्थान) में २२ अप्रैल २०१८ को ब्राह्मण समाज की ओर से खानिया मंदिर से ५२ फीट हनुमान मंदिर तक भगवान परशुराम की शोभायात्रा आयोजित की गई थी। इस शोभायात्रा के लिए वैधानिक अनुमती भी प्राप्त की गई थी; अपितु कुछ पुलिसकर्मियों ने उस पर पाबंदी लगाने का प्रयास किया !
खो-नागोरियन पुलिस थाने के प्रभारी (कुछ समय के लिए पदभार संभालनेवाले) इंद्राज मरोडिया ने भगवान परशुराम के संदर्भ में अनादर करनेवाला वक्तव्य किया तथा लोगों के हाथ का परशु खिंच लिया; इसलिए ब्राह्मण समाज तथा पुलिस के बीच हातापाई हुई। तत्पश्चात कुछ उपस्थित लोगों ने यह झगडा छुडाया। घटना के संदर्भ मे इंद्राज ने क्षमा भी मांगी !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात