मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६
हरिद्वार (उत्तराखंड) : गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पाकिस्तान की तरफदारी करने वालों को भारत में रहने का हक नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। उनके मुताबिक यदि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो अनुच्छेद-३७० पर भी विचार किया जा सकता है।
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले योगी आदित्यनाथ एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने रविवार को हरिद्वार पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कश्मीर में बाढ़ पीडि़तों की सहायता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहसास करवा दिया कि वह किसी के विरोधी नहीं है। चीन को अविश्वसनीय देश करार देते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन की हरकतों का कड़ा विरोध किया, जिससे उसकी सेना को पीछे हटना पड़ा।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों से हो रहे पलायन पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बड़ा मामला है। अगर पहाड़ खाली होंगे तो यह देश के सुरक्षा हित में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीतियों के कारण पलायन बढ़ा है।
स्त्रोत : जागरण